Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महिला दिवस पर ट्विटर पर छाया छोटी स्कर्ट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देता गाना #PatiyaaleDiQueen

महिला दिवस पर ट्विटर पर छाया छोटी स्कर्ट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देता गाना #PatiyaaleDiQueen

हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमन्स डे मनाया जाता है. भारत में भी इसकी धूम रहती है लेकिन अन्य दिन महिलाओं के सम्मान को लेकर सवाल उठते रहे हैं. पटियाले दी क्वीन गाना उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और रेप, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के लिए उनके पहनावे को दोष देते हैं.

Advertisement
Patiyaale Di Queen song trending
  • March 8, 2018 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंटरनेशनल वुमन्स डे दुनियाभर में जोर शोर से मनाया जा रहा है. लोग विभिन्न तरीकों से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा, हक और आजादी की बात हो रही है. ऐसे में एक गाना पटियाला दी क्वीन #PatiyaaleDiQueen ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना छोटी स्कर्ट पर सवाल उठाने वालों पर तंज करते हुए बनाया गया है. जी म्यूजिक के लिए यह गाना सिंगर दिव्या चौकसी ने गाया है. इसमें लोगों की उस सोच और मानसिकता पर सवाल खड़े किए गए हैं जो लड़कियों और महिलाओं के पहनावे को लेकर उन्हें अप्रिय घटनाओं के लिए जिम्मेवार ठहराते हैं.

गाने की शुरूआत एक स्कूल के क्लासरूम से होती है. गाने की नायिका मिनी स्कर्ट पहने स्कूल में आती है. तभी दो लड़के उसे छेड़ते हैं. सेक्स एजुकेशन की क्लास चल रही है. अध्यापिका बच्चों को सेक्स एजुकेशन दे रही हैं. तभी लड़की खड़ी होकर टीचर से लड़कों की शिकायत करती है. शिकायत के जवाब में टीचर लड़की के पहनावे को ही छेड़छाड़ का जिम्मेदार ठहराती है. तभी लड़की तैश में आती है और सभी हिल जाते हैं. आगे सब कुछ देखने के लिए आपको गाना तो सुनना ही पड़ेगा. दिव्या चौकसी और साहिल आनंद व के एस अभिषेक का यह गाना जी म्यूजिक ने जारी किया है.

बता दें कि आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर चल रही हैं. लेकिन अतीत में ऐसा नहीं था. हालांकि अभी भी हालात बहुत ज्यादा नहीं बदले हैं. जिस प्रकार की आजादी आज महिलाओं को है, वो पहले नहीं थीं. लेकिन अभी भी महिलाओँ के साथ होने वाले अपराधों को कई बार उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. आज 8 मार्च को वुमन्स डे होता है और यह 1900 से हर साल मनाया जा रहा है.

Happy Women’s Day quotes and wishes in English for 2018: इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए महिला दिवस की दें शुभकामनाएं

International Womens Day: राजस्थान के झुंझुनूं में बच्चियों संग खेले पीएम मोदी, देखें Video

Tags

Advertisement