Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pati, Patni Aur Woh Lucknow Shooting Photo leaked: कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो की लखनऊ शूटिंग फोटो सोशल मीडिया पर लीक

Pati, Patni Aur Woh Lucknow Shooting Photo leaked: कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो की लखनऊ शूटिंग फोटो सोशल मीडिया पर लीक

Pati, Patni Aur Woh Lucknow Shooting Photo leaked: यूपी की राजधानी लखनऊ में अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग चल रही है. इस दौरान लीडिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में छत के ऊपर खडे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में वह औपचारिक कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Pati,-Patni-Aur-Woh-Lucknow
  • July 14, 2019 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग लखनऊ में चल रही हैं. इस शूटिंग के दौरान सेट से कार्तिक की फोटो लीक हो गई है. इस फोटो में वह छतक पर औपचारिक कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर आपको देखने को मिलेगी. इस फिल्म के कई लुक सामने आ चुके हैं. सभी लुक में तीनों फिल्मी सितारे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं. मुदस्सर अजीज इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. वही भूषण कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ये फिल्म वर्ष 1978 के में आई फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी संजना रेडी ने लिखी है. इस फिल्म में म्यूजिक विशाल मिश्रा, जसलीन रॉयल अभिेषक और अभय ने दिया है. 

अनन्या पांडे की बात करें तो उन्होंने फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कार्तिक के साथ उनकी ये दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म के रिलीज से पहले अनन्या पहले अपने कई इंटरव्यू में कार्तिक की तारीफ कर चुकी और ऊन पर अपने क्रश की बात कह चुकी हैं. वही आपको बता दें कि सारा अली खान भी कार्तिक को पसंद करती हैं इस बात खुलासा उन्होंने करण जौहर में कर चुकी हैं.

Pati,-Patni-Aur-Woh-Lucknow

वही कार्तिक की बात करें तो वह सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल 2 में नजर आएंगे. यानी इस बार वह दो फिल्मों के रीमेक्स में नजर  आएंगे.वही भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. 

https://www.youtube.com/watch?v=NCpgKX0StXM

Ishaan Khatter Ananya Panday in Ali Abbas Zafar Next Movie: अली अब्बास जफर प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में दिखेंगे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

Bhool Bhulaiyaa 2: अक्षय कुमार भी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल का हो सकते हैं हिस्सा

Tags

Advertisement