मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज लोगों के दिलों से जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म का ज़ोर अब पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है। खबरों के मुताबिक पड़ोसी देश के कराची शहर में पठान को गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है। सबसे चौंकाने […]
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज लोगों के दिलों से जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म का ज़ोर अब पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है। खबरों के मुताबिक पड़ोसी देश के कराची शहर में पठान को गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि 900 रुपये में टिकट बेची गई और फिल्म को प्रोजेक्टर पर्दे पर दिखाया गया।
शाहरुख़ खान, दीपिक पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टार्रर ‘पठान’ का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की लोकप्रियता लोगों के बीच आग की तरह फैलती जा रही है। वहीं, बात अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान की करें तो वहां भी फैंस पर पठान का बुखार चढ़ गया है। देश के कराची शहर में पठान की स्क्रीनिंग की गई। पता चला है कि यह गैर-कानूनी काम सरकारी एरिया में हुआ है।
पाकिस्तान को छोड़कर फिल्म ‘पठान’ भारत समेत कई देशों में रिलीज की गई है। वहीं, फिल्म का कलेक्शन 6 दिन 600 करोड़ के पार पहुंच गया है, जिसकी वजह से दुनियाभर में पठान के चर्चे हो रहे है। यही वजह है कि पाकिस्तान की जनता का दिल भी इस फिल्म की तरफ आकर्षित हो गया। इस मुल्क में लोग ऑफिशियली तो यह फिल्म नहीं देख सकते लेकिन उन्होंने इसको दिखाने का दूसरा तरीका अपनाया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार