Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathan Trailer Out : वनवास खत्म कर SRK आए एक्शन मोड में…,फिल्म का ट्रेलर आया सामने

Pathan Trailer Out : वनवास खत्म कर SRK आए एक्शन मोड में…,फिल्म का ट्रेलर आया सामने

Pathan Trailer Out नई दिल्ली : पठान फिल्म के ट्रेलर (Pathan Trailer Out) का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में शाहरुख़ खान का किरदार देख के हर किसी के दिल की धड़कने बढ़ गयी है। रिलीज़ […]

Advertisement
Pathan Trailer Out : वनवास खत्म कर SRK आए एक्शन मोड में…,फिल्म का ट्रेलर आया सामने
  • January 10, 2023 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Pathan Trailer Out

नई दिल्ली : पठान फिल्म के ट्रेलर (Pathan Trailer Out) का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में शाहरुख़ खान का किरदार देख के हर किसी के दिल की धड़कने बढ़ गयी है।

रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, किंग खान ने अपने फैंस को ट्रीट दी। पठान फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करने वालों का तो आज दिन बन गया है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

फिल्म में किंग खान का फुल एक्शन देखने को मिलने वाला है। उन्हें देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते है। ट्रेलर में ही पावर पैक्ड एक्शन मोड में किंग खान को देखकर फैंस एक्टर से नजर नहीं हटा पा रहें हैं।

शाहरुख़ नए साल में करेंगे बड़ा धमाका

पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर के रूप में हैं. वे देश को आतंकी ग्रुप के हमले से बचाएंगे. जॉन अब्राहम भारत पर हमला करने का प्लान करते हैं. लेकिन किंग खान उन्हें उनकी साज़िश में कामयाब नहीं होने देंगे. किंग खान अपने देश को आतंकवादियों से बचाने के लिए अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं

और इस लड़ाई में पठान का साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण देती है. ये ट्रेलर पूरी तरह एक्शन से भरा हुआ है. शाहरुख, दीपिका और जॉन के बीच की खूंखार लड़ाई कुछ ही सेंकेड्स में लोगों के अंदर एक जोश भर देती है और किंग खान का डायलॉग- पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा…बस शाहरुख के इतना कहने पर ही आप उन्हें दिल दे बैठेंगे.

पठान’ के ट्रेलर में शाहरुख को दमदार एक्शन में देखने के बाद फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना बहुत मुश्किल हो रहा है. किंग खान के किलर एक्शन के साथ उनके लुक्स, फिजिक्स और दीपिका संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीता है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद तो लग रहा है कि शाहरुख नए साल में बड़ा धमाका करने वाले हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement