Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पठान की पकड़ मज़बूत, दूसरी फिल्मों को दे रही है कड़ी टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पठान की पकड़ मज़बूत, दूसरी फिल्मों को दे रही है कड़ी टक्कर

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम मज़बूती से जमा रखे हैं। वहीं, ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ जैसी अन्य फिल्मो के कलेक्शन पर पठान का प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है। पठान के आगे नहीं टिक रही दूसरी फिल्में पिछले कुछ दिनों सिनेमाघरों में पठान का ज़बरदस्त […]

Advertisement
(पठान फिल्म)
  • February 3, 2023 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम मज़बूती से जमा रखे हैं। वहीं, ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ जैसी अन्य फिल्मो के कलेक्शन पर पठान का प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है।

पठान के आगे नहीं टिक रही दूसरी फिल्में

पिछले कुछ दिनों सिनेमाघरों में पठान का ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी को रिलीज़ हुई सुपरस्टार शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ने बाकी सारी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर हिलाकर रख दिया है। बता दें कि आज सिनेमाघरों में नई फिल्मों का आगाज़ होने जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कमाई के मामले में दूसरी फिल्मों का ‘पठान’ को हरा पाना नामुमकिन साबित होगा। ‘किंग खान की ‘पठान’ के साथ टकराने वाली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा टिक नहीं पाई हैं। अगर हम बात करें राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ की तो ये फिल्म कब का दम तोड़ चुकी है, तो दूसरी ओर साउथ फिल्मों की कमाई भी अब लाखों में सिमटकर रह गई है।

400 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होगी

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रही है। लोगो का मानना है कि वीकएंड तक पहुंचते ही फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल आएगा। बता दें कि बुधवार को ‘पठान’ ने 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब ‘पठान’ का कुल कलेक्शन 364.00 करोड़ रुपये हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Advertisement