Pathan की बढ़ीं मुश्किलें, राजकुमार संतोषी की ‘गांधी-गोडसे’ से भिड़ेगी फिल्म

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की बात की जाए तो राजकुमार संतोषी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी इन फिल्मों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी है. एक बार फिर वह धमाकेदार फिल्म लेकर हाजिर हैं. हालांकि उनकी अगली […]

Advertisement
Pathan की बढ़ीं मुश्किलें, राजकुमार संतोषी की ‘गांधी-गोडसे’ से भिड़ेगी फिल्म

Riya Kumari

  • December 15, 2022 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की बात की जाए तो राजकुमार संतोषी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी इन फिल्मों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी है. एक बार फिर वह धमाकेदार फिल्म लेकर हाजिर हैं. हालांकि उनकी अगली फिल्म बादशाह यानी शाहरुख़ खान की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश

राजकुमार संतोषी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. राजकुमार की फिल्म ‘गांधी-गोडसे: एक युद्ध ‘ अगले साल रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के नाम को लेकर चर्चा तेज है. जहां फिल्म के नाम के साथ दिग्गज फिल्मकार ने रिलीज़ की डेट भी शेयर कर दी है. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी. जी हां! उसी दिन जब शाहरुख़ और दीपिका स्टार पठान सिनेमाघरों में आने वाली है. बता दें, चार साल के बाद शाहरुख़ खान अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. पठान को लेकर चर्चा काफी तेज है जहां फैंस के बीच काफी तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि काफी समय बाद शाहरुख़ और दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी.

नौ साल बाद कर रहे हैं वापसी

राजकुमार संतोषी की बात करें तो उन्होंने घायल, दामिनी, घातक, खाकी, अंदाज अपना अपना, लज्जा, चाइना गेट, अजब प्रेम की गजब कहानी और द लेजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी मास्टरपीस फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. उनकी हर फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से करते हैं क्योंकि वह हर बार दर्शकों के आगे कुछ अलग परोसते हैं. करीब 9 साल बाद राजकुमार संतोषी ‘गांधी-गोडसे : एक युद्ध’ से वापसी कर रहे हैं. ऐसे में चर्चा होने तो बनती है. दूसरी ओर शाहरुख़ अपनी फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. फिल्म को लेकर पूरी कास्ट जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही है. बता दें, पहले फिल्म का क्लैश 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष से होने वाला था. हालांकि बाद में आदिपुरुष की डेट्स बदल दी गईं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement