मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में धमाकेदार कमाई कर रही है। ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं सभी भाषाओँ में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो अब तब तक पठान ने देश में 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो पठान ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म पठान ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने केवल दो दिन में 220 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से पठान ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान और प्रभास की फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले दिन में सुल्तान ने 210 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और बाहुबली-2 ने 209 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
चार साल बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर वापसी कर रहे हैं। फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए तरस गए थे। शाहरुख को एक्शन करता देख उनके फैंस सरप्राइज हो गए। शाहरुख खान ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है। वहीं बात करे दीपिका पादुकोण की तो उनका रोल काफी अलग था। इस फिल्म में दीपिका ग्लैमरस के साथ-साथ एक्शन करतीं हुई भी नजर आई। फिर आती है बारी जॉन अब्राहम की जो विलेन के रूप में खूब माहिर लगे। डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने अपना काम अच्छे से किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…