पठान ने तीसरे दिन की इतनी करोड़ की कलेक्शन, तोड़े सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विवादों के बीच 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। जहां चार साल बाद शाहरूख खान के फैंस को उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हुआ, वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला। इसी बीच […]

Advertisement
पठान ने तीसरे दिन की इतनी करोड़ की कलेक्शन, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Vikas Rana

  • January 28, 2023 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। विवादों के बीच 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। जहां चार साल बाद शाहरूख खान के फैंस को उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हुआ, वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला।
इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। फिल्म ने अभी तक 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात की जाए तो अभी तक ये फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है। बता दें, 150 करोड़ के आंकड़े के साथ शाहरूख ने केजीएफ चैप्टर टू की 3 दिन की कमाई करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
पठान ने सारे रिकॉर्ड तोड़े 

वीक डे पर रिलीज होने के बाद भी शाहरुख खान की फिल्म ने भारत और विदेशों में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए परमिट डे और वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जहां 2 दिन में भारत और दुनिया में रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करने वाली पठान ने तीसरे दिन भी अपनी चमक बनाई रखी। फिल्म ने 150 करोड़ देश में तो दुनिया में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। बता दें, इससे पहले साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू ने 3 दिन में 143.64 करोड़ की कमाई की थी, जिसे शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान ने पीछे छोड़ दिया।

कितनी हुई कमाई

पठान के पहले दिन की कमाई जहां 57 करोड़ थी, वही दूसरे दिन फिल्म ने 70.50 करोड़ का कलेक्शन किया, तीसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ कमाए है। जिसमें कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 163.50 करोड़ रहो गई है। फिल्म की अच्छी ओपनिंग के साथ वीक डे के बाद वीकेंड पर फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है, इसको देखना होगा। हालांकि माना जा रहा है फिल्म वीकेंड पर 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी।

शुरू हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, PM मोदी भी मौजूद

Advertisement