मुंबई: शाहरुख खान की जवान को लेकर एक नई खबर आई है। कहा जा रहा है कि अरिजीत सिंह फिल्म में शाहरुख के लिए गाना गाएंगे। इस गाने का नाम रोमांटिक नंबर कहा जा रहा है। खबर के मुताबिक ‘जवान’ का म्यूजिक शाहरुख खुद देख रहे हैं। उन्होंने ही तय किया था कि अरिजीत को फिल्म के एक गाने के लिए कास्ट किया जाए। इससे पहले भी अरिजीत ने शाहरुख के लिए ‘गेरुआ’, ‘हवाएं’ और ‘जालिमा’ जैसे हिट गाने गाए थे। हालिया रिलीज ‘पठान’ में अरिजीत ने ‘झूमे जो पठान’ में अपनी आवाज़ दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले ये गाना फिल्म से रिलीज किया जाएगा। ‘जवान’ की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पहले ही हो चुकी थी। दो गाने शूट होने वाले थे। शाहरुख ने नयनतारा के साथ एक गाना फिल्माया है। दूसरा गाना दीपिका पादुकोण के साथ शूट किया गया था। दीपिका के इस गाने को एक रोमांटिक नंबर बताया जा रहा है। हो सकता है इस गाने को अरिजीत ने ही अपनी आवाज़ दी हो। कुछ दिनों पहले इस गाने के कुछ फोटोज भी लीक हुए थे।
2 जून को “जवान” की रिलीज होने वाली है। ऐसे में एकदम आखिरी समय में फिल्म की शूटिंग पूरी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होगा। ‘जवान’ 2 जून को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला ट्रेलर मई के पहले हफ्ते में रिलीज किए जाने की बात कही जा रही है।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के बारे में कुछ बातें सामने आ रही हैं। सबसे पहले, एक एक्शन सीन की एक छोटी सी क्लिप लीक हुई थी। बाद में ‘जवान’ के गाने की तस्वीरें भी लीक हो गईं। अब फिल्म के बजट को लेकर भी खबरें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 200-220 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि क्रिएटर्स प्रमोशनल स्ट्रैटिजी के तहत जानबूझकर चीजों को लीक कर रहे हैं।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…