Pathaan की आंधी में टिक पाएगी Gandhi Godse Ek Yudh? टैक्‍स फ्री करने की मांग

भोपाल : पठान की तरह ही राजकुमार संतोषी की फ‍िल्‍म गांधी गोडसे एक युद्ध सिनेमाघरों में क्लैश करने जा रही है. इस फिल्म को लेकर भी पठान की ही तरह विवाद शुरू हो गया है. मध्‍य प्रदेश में इस फ‍िल्‍म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई लोग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग […]

Advertisement
Pathaan की आंधी में टिक पाएगी Gandhi Godse Ek Yudh? टैक्‍स फ्री करने की मांग

Riya Kumari

  • January 20, 2023 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : पठान की तरह ही राजकुमार संतोषी की फ‍िल्‍म गांधी गोडसे एक युद्ध सिनेमाघरों में क्लैश करने जा रही है. इस फिल्म को लेकर भी पठान की ही तरह विवाद शुरू हो गया है. मध्‍य प्रदेश में इस फ‍िल्‍म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई लोग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं.इसके उलट हिंदू महासभा ने इस फ‍िल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की डिमांड की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका कारण फिल्म में गोडसे का पक्ष दिखाना है.

बैन करने की भी मांग

दरअसल ये सारा बवाल भी इसलिए हो रहा है क्योंकि पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का पक्ष इस फ‍िल्‍म के जरिए बड़े पर्दे पर सामने रखा जा रहा है. इसी बीच कई लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि हिंदू महासभा का रुख अलग नज़र आ रहा है जहां फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है.

पठान के साथ होगी क्लैश

पूरे 9 साल बाद घातक, दामिनी और घायल जैसे कितनी ही मास्टरपीस बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से दीपक अंतानी और राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. दूसरी ओर चिन्मय मंडलेकर भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएँगे. जहां स्टार कास्ट इस फिल्म को ज़ोरों शोरों से प्रोमोट कर रही है दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है.

कॉन्फ्रेंस में हुआ बवाल

दरअसल बीते दिनों जब फिल्म की कास्ट प्रमोशन करने वेन्यू पर पहुंची तो वहाँ पर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करते पाए गए. प्रमोशन के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के खिलाफ आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस भी इस दौरान एक्शन में आ गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, एक्टर दीपक अंतानी और असोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी इस इवेंट में मौजूद थे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement