Pathaan Trailer : 10 जनवरी को आ रहा है ट्रेलर, क्या फिर होगा बवाल?

नई दिल्ली : विवादों में घिरने के बाद अब पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है. फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने का फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें […]

Advertisement
Pathaan Trailer : 10 जनवरी को आ रहा है ट्रेलर, क्या फिर होगा बवाल?

Riya Kumari

  • January 4, 2023 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विवादों में घिरने के बाद अब पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है. फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने का फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा.

तरण आदर्श ने दी जानकारी

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म रिलीज़ की जानकारी दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. ख़ास बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर एक साथ तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ होगा. हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. गौरतलब है कि 2 नवंबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद शाहरुख़ खान के लुक को फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिला था. बता दें, किंग खान अपने फैंस के लिए पूरे 5 साल बाद फिल्म लेकर आ रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज़्यादा है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

विवादों से घिरी फिल्म

250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ. जहां फिल्म के पहले गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी. बिकिनी के रंग से लेकर बोल्ड सीन्स तक सब कुछ विवादों में रहा. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन्स को हटाने का आदेश दिया था. अब फिल्म के मेकर्स इस फिल्म में कई तरह के बदलाव करने जा रहे हैं. इसके बाद ही फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म के ट्रेलर पर कोई नया बवाल छिड़ता है.

गौरतलब है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी लंबे समय से बायकॉट किया जा रहा है. लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन समेत कई बड़ी बजट फिल्म्स को इस विरोध के चलते नुकसान झेलना पड़ा था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement