Advertisement

Pathaan के गाने को लेकर मुस्लिमों में रोष! बोले- Deepika ने पहनी भगवा नहीं चिश्ती बिकिनी…

नई दिल्ली : पठान विवाद अब और पेंचीदा हो गया है जहां अब अभिनेत्री की बिकिनी पर बवाल बढ़ गया है. इस विवाद में अब चिश्ती रंग का नया मोड़ आ गया है. दरअसल फिल्म के बेशर्म रंग गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. इस बिकिनी को लेकर अब […]

Advertisement
Pathaan के गाने को  लेकर मुस्लिमों में रोष! बोले- Deepika ने पहनी भगवा नहीं चिश्ती बिकिनी…
  • December 19, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पठान विवाद अब और पेंचीदा हो गया है जहां अब अभिनेत्री की बिकिनी पर बवाल बढ़ गया है. इस विवाद में अब चिश्ती रंग का नया मोड़ आ गया है. दरअसल फिल्म के बेशर्म रंग गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. इस बिकिनी को लेकर अब तक केवल हिंदू परिषद नाराज़गी जता रहा था लेकिन अब इसमें मुसलमान पक्ष का भी मोड़ आ गया है.

दर्ज़ की शिकायत

अब मुसलमान पक्ष का कहना है कि दीपिका ने जो बिकिनी पहनी है ये कोई भगवा रंग नहीं है बल्कि चिश्ती रंग है. इस बात को लेकर कुछ मुस्लिम समुदाय ने विरोध दर्ज़ करवाया है. जहां RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस तर्ज़ पर शिकायत दर्ज़ करवाई है. शिकायत में कहा पठान विवाद में जिसे भगवा रंग कहा जा रहा है वो असल में चिश्ती रंग है और जिसके मुस्लिम समाज में काफी मायने हैं. साथ ही उन्होने फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग भी की है. मालूम हो इस गाने को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी काफी समय से आपत्ति जता रहे थे.

RTI में शिकायत दर्ज कराई

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अपनी शिकायत में दानिश कहते हैं, ‘जिसे लोग भगवा कह रहे हैं दरअसल वो चिश्ती रंग है और मुस्लिमों के लिए इस चिश्ती रंग के काफी मायने हैं। यह गाना हिंदू-मुस्लिम दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है इसलिए हम मांग करते हैं कि इस गाने को फिल्म से हटा लिया जाए।’ बता दें, देश के कई हिस्सों में इस गाने को लेकर बवाल हो रहा है. हाल ही में पठान के बेशर्म रंग गाने को रिलीज़ किया गया था. इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. यह गाना काफी सेंसुअल है जिसमें दीपिका और शाहरुख़ खान के बीच बोल्ड केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसे लेकर अब बवाल हो रहा है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement