मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का जलवा देश में ही नहीं पूरी दुनियाभर में नज़र आ रहा है। इस फ़िल्म का कलेक्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बॉक्स ऑफिस में बढ़ते आंकड़ों से साफ़ दिख रहा है कि फ़िल्म का कमाल देश में ही नहीं विदेश में भी नज़र आ रहा है। यह फिल्म तेज़ी से रोज़ नए रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े भी तीव्रता से बढ़ रहे है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। पठान ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की पठान ने एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। वहीं खबरे आ रही हैं कि पहले हफ्ते के बाद फिल्म की टिकटें भी सस्ती हो सकती है।
View this post on Instagram
पठान ने जहां 7 दिन में 300 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं बता दें बाहुबली ने 10 दिन में 300 करोड़ का कलेक्शन किया था , केजीएफ ने 11 दिन में 300 करोड़ का कारोबार किया था , वहीं दंगल ने 13 दिन में, संजू ने 16 दिन , पीके ने 17 दिन और वॉर 19 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा छू पाई थी।
साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ रोज़ाना एक नया इतिहास लिख रही है। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नई दिशा दी है। जहां पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड बुरे वक़्त और विवादों से झूझ रहा था वहीं ‘पठान’ की बदौलत दुनियाभर में लाइमलाइट ने आ गया है। इस फिल्म ने दुनियाभर के तमाम बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ छह दिनों में ज़बरदस्त कमाई कर सबको चौका दिया है। हालांकि उम्मीद यह है कि यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करेगी। साथ ही फिल्म के छठे दिन के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की संख्या 600 करोड़ तक है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार