नई दिल्ली : नवंबर की शुरुआत शाहरुख़ के फैंस के लिए काफी ख़ास रही है. जहां बादशाह ने अपने फैंस को अपने जन्मदिन पर 4 साल बाद आ रही फिल्म पठान के टीज़र की ट्रीट दी. फिल्म के टीज़र को खूब प्यार मिला और टीज़र के हर सीन पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. अब […]
नई दिल्ली : नवंबर की शुरुआत शाहरुख़ के फैंस के लिए काफी ख़ास रही है. जहां बादशाह ने अपने फैंस को अपने जन्मदिन पर 4 साल बाद आ रही फिल्म पठान के टीज़र की ट्रीट दी. फिल्म के टीज़र को खूब प्यार मिला और टीज़र के हर सीन पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. अब चाहे बाद उनकी और दीपिका के बीच की केमिस्ट्री हो या फिर जॉन और उनके बीच के शानदार फाइटिंग सीन. लेकिन ये क्या, अब किंग खान की ये फिल्म भी बॉयकॉट गैंग की चपेट में आ गई है.
जी हां! एक बार फिर सोशल मीडिया पर किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर बायकॉट किया जा रहा है. इस बार इस गैंग ने किसी और फ़िल्म को नहीं बल्कि शाहरुख़ खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान को निशाना बनाया है. दरअसल पठान को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. उन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर की फिल्म वॉर को भी निर्देशित किया था जिसके बाद जब टीज़र सामने आया तो दोनों फिल्मों की तुलना होने लगी. बता दें, ऋतिक की फिल्म एक बड़ी हिट टी जिसके साथ पठान के कुछ सीन्स मैच हो गए. बस इसी को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए और ट्विटर पर पिछले दो दिनों से #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है. कई यूज़र्स तो फिल्म के VFX का भी मजाक बना रहे हैं.
फिल्म को बॉयकॉट करने पर एक यूज़र ने लिखा, अगर इस तरह का ख़राब VFX सीन सलमान खान या अक्षय की फिल्म में से होता तो आज हर यूट्यूबर यूट्यूब पर फिल्म की सीजीआई और लॉजिक के बारे में बुराई कर रहा होता. एक और यूज़र ने लिखा, बताओ फिल्म की खुद की VFX कंपनी है फिर भी ये हाल. एक यूज़र ने फिल्म की अभिनेत्री दीपिका का विरोध किया है. यूज़र साल 2020 में दीपिका के JNU विरोध के समय मौजूद होने से नाराज़ दिखा. हालांकि कुछ यूज़र्स को हटा दें, तो फिल्म के टीज़र को काफी पसंद किया जा रहा है. बात रही शाहरुख़ खान की तो वह हमेशा एक वर्ग के निशाने पर बने रहते हैं. बता दें, पठान 25 जनवरी 2013 को रिलीज़ होगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव