मुंबई: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले प्रकाश राज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में अभिनेता ने पठान को बॉयकॉट कर रहे लोगों का मजाक उड़ाया है। प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर लिखा- बॉयकॉट वालों चुप हो जाओ क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान की वापसी हो गई है। प्रकश राज ने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी तारीफ की।
शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विदेशों में अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहल दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सिर्फ इंडिया में ही फिल्म ने 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। किसी भी हाल ही में 26 जनवरी तक, दो दिनों में वैसे भी भारत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ तक हो जाएगा।
आपको बता दें, पठान का विरोध कर रहे लोगों को प्रकाश राज ने खरी खोटी सुनाई थी। दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर जब बवाल हो रहा था तब भी प्रकाश राज ने बेशरम रंग का विरोध कर रहे लोगों को ट्वीट कर फटकार लगाई थी।
फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…