मुंबई: पठान को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ, इस गाने के रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में फंस गई। दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। वहीं इस बवाल के बीच शाहरुख खान की फिल्म खतरे में […]
मुंबई: पठान को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ, इस गाने के रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में फंस गई। दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। वहीं इस बवाल के बीच शाहरुख खान की फिल्म खतरे में फंस गई है। बवाल इतना बढ़ गया है कि लोग फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब शाहरुख और दीपिका का मुद्दा संसद तक पहुँच गया है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी के नेता दानिश अली ने लोकसभा में ‘पठान’ के इस गाने को लेकर अपना बयान दिया।
सोमवार को बीएसपी के कद्दावर नेता दानिश अली ने ‘पठान’ फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया। पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने की वजह से इस फिल्म के बैन करने की मांग उठी। ख़बरों के मुताबिक सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा में पठान फिल्म का विवाद उठाया, दानिश ने कहा है कि ‘रंग से जोड़कर फिल्मों को बैन करने की मांग की जा रही है, ये मौजूदा समय में एक नई प्रथा शुरू हुई है।
इस दौरान बीएसपी नेता दानिश अली ने बिना नाम लिए इसपर कहा है कि लोकसभा में सत्ता पक्ष के कई सांसद है जो भगवा पहनकर फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने कला का नाम रोशन किया है’ दरअसल ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका को भगवा रंग की बिकनी में दिखाया गया है, जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।
विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोवर्सी शुरू हुई।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव