September 27, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathaan : शाहरुख का ऐसा अवतार देखने को फिर नहीं मिलेगा, जानें रिव्यू
Pathaan : शाहरुख का ऐसा अवतार देखने को फिर नहीं मिलेगा, जानें रिव्यू

Pathaan : शाहरुख का ऐसा अवतार देखने को फिर नहीं मिलेगा, जानें रिव्यू

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : January 25, 2023, 3:58 pm IST

मुंबई: Pathaan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पठान को देखने के बाद कुछ लोग फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं तो किसी को फिल्म की कहानी ख़ास पसंद नहीं आई। भारी विरोध के बीच रिलीज़ हुई ये फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में तो सफल रही। तरण आदर्श और सुमीत कडेल जैसे समीक्षकों के अनुसार पठान ब्लॉकबस्टर फिल्म है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।

कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ पहले भी इस तरह की फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में आप जिस मसाले की उम्मीद कर रहे हैं वो आपको जरूर मिलेगा। बात जब सुपरस्टार और मसाला फिल्म के कॉम्बिनेशन की हो, तो कहानी या सीक्वेंस में लॉजिक ना भी हो तो चलता है। कहानी के मामले में भले ही फिल्म कुछ ख़ास नहीं है लेकिन जिस तरह से फिल्म के एक्शन सीन और डायलॉग्स लिखे गए हैं, वो आपको फिल्म देखने के मजबूर कर सकता है।

कैसी हैं एक्टिंग

चार साल बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर वापसी कर रहे हैं। फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए तरस गए थे। शाहरुख को एक्शन करता देख उनके फैंस सरप्राइज हो गए। शाहरुख खान ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है। वहीं बात करे दीपिका पादुकोण की तो उनका रोल काफी अलग था। इस फिल्म में दीपिका ग्लैमरस के साथ-साथ एक्शन करतीं हुई भी नजर आई। फिर आती है बारी जॉन अब्राहम की जो विलेन के रूप में खूब माहिर लगे। डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने अपना काम अच्छे से किया है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags