मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पठान को देखने के बाद कुछ लोग फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं तो किसी को फिल्म की कहानी ख़ास पसंद नहीं आई। भारी विरोध के बीच रिलीज़ हुई ये फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में तो सफल रही। तरण आदर्श और […]
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पठान को देखने के बाद कुछ लोग फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं तो किसी को फिल्म की कहानी ख़ास पसंद नहीं आई। भारी विरोध के बीच रिलीज़ हुई ये फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में तो सफल रही। तरण आदर्श और सुमीत कडेल जैसे समीक्षकों के अनुसार पठान ब्लॉकबस्टर फिल्म है। तरण आदर्श ने फिल्म को जो रेटिंग दी है उस हिसाब से तो फिल्म का सुपरहिट होना पक्का है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पठान को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में तरण आदर्श ने फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है। ये ट्वीट साझा करते हुए उन्होंने लिखा- पठान फिल्म में सब कुछ है: स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, आत्मा, पदार्थ और सरप्राइज… और, सबसे महत्वपूर्ण बात, शाहरुख़ खान। इस फिल्म में वो प्रतिशोध के साथ वापस आ रहे हैं। तरण आदर्श के इस ट्वीट के बाद दर्शकों की फिल्म से उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है।
#OneWordReview…#Pathaan: BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
चार साल बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर वापसी कर रहे हैं। फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए तरस गए थे। शाहरुख को एक्शन करता देख उनके फैंस सरप्राइज हो गए। शाहरुख खान ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है। वहीं बात करे दीपिका पादुकोण की तो उनका रोल काफी अलग था। इस फिल्म में दीपिका ग्लैमरस के साथ-साथ एक्शन करतीं हुई भी नजर आई। फिर आती है बारी जॉन अब्राहम की जो विलेन के रूप में खूब माहिर लगे। डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने अपना काम अच्छे से किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त