Advertisement

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाई थी पठान, दीपिका ने कही ये बात

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है। । रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है। जब फिल्म बिना किसी छुट्टी के 100 करोड़ तक की कमाई कर रही थी। वहीं वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी आनी […]

Advertisement
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाई थी पठान, दीपिका ने कही ये बात
  • January 30, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है। । रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है। जब फिल्म बिना किसी छुट्टी के 100 करोड़ तक की कमाई कर रही थी। वहीं वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी आनी तो संभव थी। शाहरुख और दीपिक की फिल्म फैंस का दिल जीतने में सफल रही। अब फिल्म की सफलता से पठान की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेहद खुश है और उनका रिएक्शन सामने आया है।

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाई थी फिल्म

दीपिका ने शूटिंग से जुड़ी यादें शेयर की और कहा- “शाहरुख ने शूट पर मुझे बहुत सारा पिज्जा खिलाया। साथ ही दीपिका ने कहा कि, “हमने रिकॉर्ड तोडने के लिए फिल्म नहीं बनाई थी।हम बस लोगों का एंटरटेन और अच्छे लोगों के साथ वक्त बिताने के लिए फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म से जुड़े हर शख्स ने बहुत मेहनत की है।

दीपिका ने फैंस के प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया और कहा- जिस नीयत से हमने यह फिल्म बनाई है, हमने फिल्म लोगों की जिंदगी में खुशी लाने के मकसद से बनाई थी, जो इस फिल्म ने जरिए पूरा भी हुआ। दीपिका ने कहा- एक ऐसी फिल्म में काम करना जो लोगों की जिंदगी में खुशियां लेकर आए। अपने आप में बड़ी बात है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों को फेस्टिवल में चेंज कर दिया है।

अभिनेता के लिए कही ये बात

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिलता रहा है, अब इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा, शाहरुख के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। चाहे वो ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर हो, मैं सिर्फ शाहरुख की रिस्पेक्ट ही नहीं करती, बल्कि हमारे बीच बहुत भरोसा भी है। अगर शाहरुख नहीं होते तो मैं आज मैं नहीं होती।

फिल्म की कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement