Pathaan : ओटीटी पर फिल्म रिलीज़ करने के लिए करना पड़ेगा इन आदेशों का पालन

मुंबई: Pathaan OTT Release: दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान में कुछ बदलाव करने का निर्देश दिया था। अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिसक्रिप्शन जोड़ने के लिए कहा है। आपको बता दें, ये सारे निर्देश फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।

दोबारा लेना होगा सर्टिफिकेट

फिल्म “पठान” में कुछ बदलाव करने का निर्देश देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- फिल्म में कुछ बदलाव किये जाएं ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित भी फिल्म का आनंद उठा सके। उच्च न्यायालय ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने का आदेश दिया है।

कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज़

एक रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने फिल्म मेकर्स को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। वहीं, 10 मार्च तक सीबीएफसी से फैसला लेने को कहा है। हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई आदेश नहीं दिए हैं। क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर स्ट्रीम की जा सकती है। इसलिए, ओटीटी वर्जन में बदलाव करना बेहद जरुरी है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन ने फैंस का खूब दिल जीता। बता दें , दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के लिए टिकटों की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है। दरअसल अकेले जर्मनी में ही फिल्म को पहले दिन देखने के लिए 4500 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

boycott pathanpatan trailerpathaanPathaan BoycottPathaan controversypathaan moviepathaan new songpathaan songpathaan songspathaan teaserpathaan trailerpathaan trailer reactionpathaan trailer reviewPathanpathan movie dialoguepathan movie scenespathan movie trailerpathan official trailerpathan songpathan teaserpathan teaser trailerpathan trailershahrukh khan pathan dialoguesrk pathaan teasersrk pathan trailer
विज्ञापन