Pathaan : फिल्म ने पहले ही दिन तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

मुंबई: Pathaan box office collection : 25 जनवरी साल 2023 की पहली बॉलीवुड फिल्म पठान रिलीज़ हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए। रिलीज़ से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई करेगी और फिल्म ने ऐसा किया भी। रिलीज़ होते ही शाहरुख ने अपनी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं रिलीज़ के पहले दिन पठान फिल्म का कैसा रहा कलेक्शन।

पहले दिन की कमाई

पठान को सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विदेशों में अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहल दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सिर्फ इंडिया में ही फिल्म ने 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। किसी भी हाल ही में 26 जनवरी तक, दो दिनों में वैसे भी भारत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ तक हो जाएगा।

कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी हैं एक्टिंग

चार साल बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर वापसी कर रहे हैं। फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए तरस गए थे। शाहरुख को एक्शन करता देख उनके फैंस सरप्राइज हो गए। शाहरुख खान ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है। वहीं बात करे दीपिका पादुकोण की तो उनका रोल काफी अलग था। इस फिल्म में दीपिका ग्लैमरस के साथ-साथ एक्शन करतीं हुई भी नजर आई। फिर आती है बारी जॉन अब्राहम की जो विलेन के रूप में खूब माहिर लगे। डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने अपना काम अच्छे से किया है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

Boycott Pathaanpathaanpathaan advance bookingpathaan box office collectionPathaan controversypathaan dialoguepathaan full moviepathaan moviepathaan movie reviewpathaan newspathaan public reviewpathaan reviewpathaan shortspathaan songpathaan songspathaan trailerpathaan vs kgf 2pathaan worldwide collectionPathanpathan reviewpathan review publicpathan scenespathan songpathan trailerpathan update
विज्ञापन