नई दिल्ली : पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हो चुका है और इस गाने के रिलीज़ होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है। बवाल इतना बढ़ गया है कि लोग फिल्म को बैन करने तक की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस पर शाहरुख़ खान का रिएक्शन सामने […]
नई दिल्ली : पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हो चुका है और इस गाने के रिलीज़ होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है। बवाल इतना बढ़ गया है कि लोग फिल्म को बैन करने तक की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस पर शाहरुख़ खान का रिएक्शन सामने आया। कोलकाता फिल्म महोत्सव में शाहरुख खान ने कहा – कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सिनेमा समाज को बदलने का एक माध्यम है। इसके अलावा अभिनेता ने ये भी कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी कर ले मैं, आप और जितने भी पॉज़िटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं।
अब शाहरुख खान के इस बयान पर बीजेपी से अमरावती सांसद नवनीत राणा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि ”हम भी सकरात्मक हैं। अगर देश में कोई हर्ट हुआ है, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड है। फिल्म का बॉयकॉट नहीं नहीं होना चाहिए। सेंसर बोर्ड को हमेशा अच्छा काम करना चाहिए।”
नवनीत राणा ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा- ‘अगर कहीं पर भी कुछ प्रोब्लमैटिक है और किसी बात से हमारी भावनाएं दुखती हैं, तो सेंसर बोर्ड को उसे एडिट करना चाहिए और फिर रिलीज़ करना चाहिए। इसके बाद नवनीत ने शाहरुख के पॉजिटविटी बयान पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा – ‘हम भी पॉजिटिव हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर हमारी भावनाओं और हमारी चीजों के साथ खेली जाती हैं, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड मौजूद है। सेंसर बोर्ड को अपना काम करना चाहिए। वे हमारे देश को फाइनेंशियली सपोर्ट करने में सहायता करेंगे।
विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोवर्सी शुरू हुई।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव