पठान: रत्ना पाठक ने कहा- लोगों के पास खाने को नहीं है और कपड़ो पर हो रहा विवाद

मुंबई: पठान को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ, इस गाने के रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में फंस गई। दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। वहीं इस बवाल के बीच शाहरुख खान की फिल्म खतरे में […]

Advertisement
पठान: रत्ना पाठक ने कहा- लोगों के पास खाने को नहीं है और कपड़ो पर हो रहा विवाद

Ayushi Dhyani

  • December 19, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पठान को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ, इस गाने के रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में फंस गई। दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। वहीं इस बवाल के बीच शाहरुख खान की फिल्म खतरे में फंस गई है। बवाल इतना बढ़ गया है कि लोग फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस रत्ना पाठक का रिएक्शन सामने आया है।

रत्ना पाठक शाह का मानना है, आज जहां हर चीज को पॉलिटिकल एंगल दिया जा रहा है, हर दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री नफरत झेल रही है, वहां कभी तो सकारात्मक का दौर आएगा।कभी न कभी तो ये सब खत्म होगा।हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा- लोगों के पास खाने को नहीं है, लेकिन किसी और के कपड़ों पर विवाद करना नहीं भूलते हैं।

क्या बोली एक्ट्रेस

एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने बताया कि एक कलाकार के तौर पर ये बिल्कुल मेटर नहीं करता है कि आपने कब-कौन से रंग के कपड़े पहने हैं।ये बात करने लायक विषय ही नहीं हैं। अभिनेत्री ने कहा- हम सभी लोग एक बहुत ही नासमझी के दौर में जी रहे हैं। अगर यही सब बातें आपके दिमाग में चलती रहेंगी, तो कुछ ठीक नहीं होगा।यह ऐसा कोई विषय नहीं है जिसपर बहुत ज्यादा बात करना चाहूंगी या इसे ज्यादा महत्व देना चाहूंगी।

रत्ना बातचीत में आगे कहती हैं- मुझे लगता है, इस वक्त जितने लोग सक्रिय दिख रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा इमोशनल लोग इस दुनिया में मौजूद हैं। वे निकल आएंगे, क्योंकि जो हो रहा है, यह डर की भावना, बहिष्कार की भावना है, जो कि टिकाऊ भी नहीं है। मुझे लगता है इंसान एक वक्त तक ही ऐसे नफरत के दौर को बर्दास्त नहीं कर सकता है। हर किसी के मन में एक विद्रोह होता है, लेकिन तब आप नफरत से थक जाते हैं और मैं उसी दिन का इंतजार कर रही हूँ।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement