पकिस्तान : गैरकानूनी तरीके से पठान दिखाने वालों के खिलाफ लिया गया ये एक्शन

मुंबई: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इंडिया के अलावा विदेशों में भी फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पकिस्तान में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची में फिल्म की गैर कानूनी तरीके से पठान की स्क्रीनिंग की जा रही थी। दिलचस्प बात ये है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिये जाने के बाद पड़ोसी देश में भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन लगा हुआ है।

बंद कर दी फिल्म की स्क्रीनिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक पकिस्तान के शहर कराची के कई हिस्सों में फिल्म की अवैध तरीके से स्क्रीनिंग की जा रही थी। यहां तक कि डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में भी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग के लिए टिकट भी बेचे जा रहे थे। दरअसल, एक कंपनी फेसबुक के जरिए 900 रुपए में फिल्म की टिकट बेच रही थी। वहीं खबर आ रही है कि सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर (SBFC) ने इस मामले में कार्रवाई की, जिसके बाद फिल्म की स्क्रीनिंग कथित तौर पर बंद कर दी गई है।

हॉउसफुल थे शो

बता दें कि सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर ने फायरवर्क इवेंट्स को फौरन शो को बंद करने के लिए कहा और स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान’ को अवैध रूप से दिखा रहे थिएटर भी हाउसफुल थे। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन नजर आए थे।

आदेश न मानने पर होगी सजा

सेंसर बोर्ड का कहना है कि जब तक किसी फिल्म को ऑफिशियली प्रमाणित नहीं किया जाता तब तक निजी तौर पर किसी भी फिल्म को सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया जा सकता। सेंसर बोर्ड ने सोशल मीडिया पर अकाउंट की भी जाँच की , जहाँ से फिल्म के टिकट्स के लिए ऐड दिए गए थे। सेंसर बोर्ड का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से फिल्म की स्क्रीनिंग करने वालों को तीन साल की जेल होगी और एक लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

deepika padukoneIllegal screening of Pathaan banned in PakistanIllegal screening of Pathaan in PakistanIllegal screening of Pathaan in Pakistan bannedpakistanpathaanpathaan collectionpathaan latest newsshah rukh khanSindh Board of Films Censor banned illegal screening of Pathaan in Pakistan
विज्ञापन