मुंबई: पठान फिल्म को देखने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस बीच रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। फिल्म की टिकट्स के दाम बढ़ते जा रहे हैं। वहीं फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देखने के लिए बेताब है। दिल्ली, गुरुग्राम समेत NCR में पठान की टिकट 1600 से 2400 रुपए तक बिकी है। वहीं किंग खान के फैंस बड़े पर्दे पर उन्हें देखने के लिए हजारों रुपए देने के लिए भी खुश हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बेहद वायरल हो रहा है। जहां गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में पठान के टिकट 2400, 2200, 2000 रुपए में बेचे जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि महंगे टिकट होने के बावजूद, फिल्म के सारे शोज फुल हैं।
तरण आदर्श के अनुसार 22 जनवरी, रविवार शाम के 5:15 बजे तक पठान के 3 लाख 500 टिकट बिक गए हैं। जिसमें पीवीआर में 1 लाख 30 हजार, आईनॉक्स के 1 लाख 13 हजार और सिनेपॉलिस के 57 हजार 500 टिकट शुमार है। आपको बता दें, ये आंकड़े सिर्फ फिल्म के पहले दिन के लिए हैं। बता दें, ‘पठान’ को अभी रिलीज होने में दो दिन का समय है। रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के लिए 3 लाख से ज्यादा टिकट बिकना फिल्म के लिए खुशखबरी है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन ने फैंस का खूब दिल जीता। बता दें , दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…
घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की…