नई दिल्ली : शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां फिल्म के पहले गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ के बीच केमिस्ट्री और बिकिनी को लेकर ये पूरा विवाद सामने आया है. अब इस बवाल के बीच मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी […]
नई दिल्ली : शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां फिल्म के पहले गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ के बीच केमिस्ट्री और बिकिनी को लेकर ये पूरा विवाद सामने आया है. अब इस बवाल के बीच मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी फिल्म पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए हैं.
मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने अब फिल्म ‘पठान’ का बायकॉट किया है. बोर्ड की मांग है कि फिल्म को रिलीज़ ना किया जाए. बोर्ड का आरोप है कि पठान फिल्म ने अश्लीलता फैलाई है. बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली का कहना है कि यह फिल्म पठान नाम से बनी है इसमें शाहरुख़ खान बतौर हीरो हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन कई जगह से फोन पर शिकायत भी आई है कि इस फिल्म में अश्लीलता है. इतना ही नहीं फिल्म में इस्लाम के खिलाफ गलत प्रचार होने की बात भी कही गई है.
बता दें, हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म में दीपिका के पहनावे को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी को लेकर विरोध दर्ज़ करवाया था. साथ ही फिल्म को राज्य में रिलीज़ ना करने की बात कही थी.
इस मामले पर अली ने आगे कहा ‘यह हमारा हक है कि हमारे इस्लाम को, हमारे मजहब को इस तरह से कोई पेश करेगा तो इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे. कोई इस्लाम को गलत तरीके से पेश करेगा तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारे मजहब का सही तरीका पेश कराएं.’ आगे उन्होने सेंसर बोर्ड से गुजारिश की है कि फिल्म को पूरे भारत में कहीं भी रिलीज़ ना किया जाए.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव