Advertisement

Pathaan Controversy : Deepika की भगवा बिकिनी पर क्या बोला विपक्ष? जानिए कांग्रेस की राय

नई दिल्ली : पठान फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका की फगवा बिकिनी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक भाजपा के कई नेता और मंत्री इस विवाद पर बयानबाज़ी कर चुके हैं. लेकिन अब विपक्ष नेताओं ने भी पठान विवाद को लेकर अपना पक्ष बताया है. आइए जानते […]

Advertisement
Pathaan Controversy : Deepika की भगवा बिकिनी पर क्या बोला विपक्ष? जानिए कांग्रेस की राय
  • December 18, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पठान फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका की फगवा बिकिनी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक भाजपा के कई नेता और मंत्री इस विवाद पर बयानबाज़ी कर चुके हैं. लेकिन अब विपक्ष नेताओं ने भी पठान विवाद को लेकर अपना पक्ष बताया है. आइए जानते हैं क्या है विपक्ष का कहना.

क्या बोले कांग्रेस नेता?

दरअसल यूपी में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों व भाजपा पर पठान विवाद को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा- भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है. कांग्रेस नेता उदित राज ने एक समाचार चैनल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रंग का किसी भी तरह का विचार या धर्म नहीं होता है. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोच को संकीर्ण बताया है. जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा करते हैं और इस तरह की बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं. बता दें, समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने भी इस विवाद पर बात की है. उन्होंने रिलीज़ से पहले इस तरह के विवाद होने को सही नहीं बताया है.

भाजपा नेता का चैलेंज

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान मूवी को लेकर शाहरुख खान को चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा- शाहरुख! इस फिल्म को अपनी बेटी के साथ देखकर बताएं. वह आगे कहते हैं- मैं चैलेंज करता हूं कि इसी तरह की एक फिल्म पैगंबर पर बनाकर देखो. पूरे देश में दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर खून खराबा हो जाएगा. आपने कई बार देखा होगा, कनाडा में पैगंबर पर कुछ हुआ और पूरी मुंबई जल गई हालांकि मैं उसका पक्षधर नहीं हूं. पूरे 100 करोड़ का नुकसान हो गया अब सनातनी जागरूकता भी आ गई है.

वह आगे कहते हैं, ”शाहरुख खान को मैं कहता हूं कि तुम्हारी बेटी हो गई ना 23-24 साल की तो अब उसके साथ फिल्म देख लो. फिर बताना कि ये फिल्म क्या मैं अपनी बेटी के साथ देख सकता हूं.” वह आगे कहते हैं, “पीला वस्त्र राष्ट्र का गौरव चिन्ह, हिंदू धर्म से जुड़ा पीला वस्त्र ही बेशर्म क्यों? हरे का सम्मान हो, पीले का अपमान, यह ठीक नहीं. इतना ही है तो अपनी बेटी के साथ ऐसी फिल्म देखो. तब तो हम माने इसमें गलत नहीं है.”

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement