Pathaan Controversy: बी-टाउन के बड़े अदाकार शाहरुख़ खान की फ़िल्म पठान पर जिस क़दर देश भर में हंगामा मचा हुआ है. उससे हर शख्स वाकिफ़ है. आपको बता दें, पठान के बेशरम रंग पर दीपिका की बिकिनी पर जो बवाल शुरू हुआ था वो अब भी जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने फ़िल्म पठान और शाहरुख़ खान के ख़िलाफ हंगामा किया है.
इसी कड़ी में अब अहमदाबाद में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक शॉपिंग मॉल में हंगामा किया है. मिली ख़बर के मुताबिक, वहाँ पर उन्होंने शाहरुख खान की फ़िल्म पठान और फ़िल्म के सभी पोस्टर, बैनर और बोर्ड पर गुस्सा ज़ाहिर किया और उसे तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा थिएटर के मालिकों को भी धमकी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला वस्त्रापुर के अल्फा वन मॉल इलाके का बताया जा रहा है. यहाँ पर बजरंग और विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने मॉल अथॉरिटी को धमकी दी कि अगर यह फिल्म यहाँ रिलीज हुई तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और विरोध का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने शाहरुख खान के लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। जिन्हें लिखकर नहीं बताया जा सकता है.
आपको बता दें कि ये विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब पहली फिल्म ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुई थी. दीपिका पादुकोण ने इस गाने में बेहतरीन अदाएं दिखाई थी लेकिन फ़िल्म के एक सीन या यूँ कहें भगवा रंग के नामुनासिब कपड़ों के चलते पूरी फ़िल्म जनता के निशाने पर आ गई. इसके बाद हिंदू संगठन समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने इस गाने को भगवा रंग के सम्मान में गुस्ताखी करार दिया है और नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…