Pathaan : अगर हिंदू होता तो… विवाद के बीच वायरल हो रहा है SRK का बयान

नई दिल्ली : इस समय शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पठान को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं. हालांकि इस बीच भी वह बड़े ही आराम से फिल्म की प्रोमोशंस में लगे हुए हैं. उन्हें देखने के बाद ऐसा लग नहीं रहा है कि उन्हें इस ट्रोलिंग से कोई भी परेशानी है. बता दें, फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर बवाल हो रहा है. इस बिकिनी को लेर कई धार्मिक संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर चुके हैं. इसी बीच शाहरुख़ खान का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें ‘वह अगर वह हिंदू होते तो’ सवाल का जवाब देते नज़र आ रहे हैं.

क्या बोले शाहरुख़?

ये वीडियो शाहरुख़ के पुराने इंटरव्यू का है. जहाँ इंटरव्यू में एक शख्स उनसे सवाल पूछता है कि अगर आप हिंदू होते तो आपका नाम शेखर कृष्णा होता,’ इसपर शाहरुख़ उसे करेक्ट करते हैं और कहते हैं, ‘शेखर कृष्णा नहीं, शेखर राधा कृष्णा, एसआरके बस काफी है.’ जहां लोग उनके इस जवाब से खुश होकर तालियां बजाने लगते हैं. इसके बाद शाहरुख कहते हैं, मुझे ऐसा नहीं लगता कि इससे कोई अंतर होगा. एक कलाकार की पहचान बतौर कलाकार ही रहती है. आर्टिस्ट के तौर पर लोग ये नहीं सोचते कि आप किस समुदाय से आते हैं… आप इसे कला के तौर पसंद करते है या तो नहीं करते. मुझे किसी भी नाम से पुकारे मैं उन्हें उतना ही स्वीट लगूंगा. इस वीडियो को फरीदून शहरयार ने शेयर किया है.

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद

बेशर्म रंग गाने को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है जो फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर है. जहां दीपिका ने गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. बता दें, इसे सनातन धर्म से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म के नाम को लेकर भी विवाद हो रहा है. विपक्ष और पक्ष दोनों पार्टी के नेता लगातार फिल्म पर हुए इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ये पूरा विवाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट के बाद शुरू हुआ जिन्होंने फिल्म के गाने में दीपिका की बिकिनी और बोल्डनेस को लेकर आपत्ति जताई.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Besharam RangBesharam Rang RowBesharam Rang songBollywood newsdeepika padukonePathaan controversial statement of Shahrukh KhanPathaan controversyshah rukh khanShah Rukh Khan old videosrk pathaanthaanदीपिका पादुकोणपठानपठान बायकॉटपठान विवादबेशर्म रंगबेशर्म रंग गाना विवादबॉलीवुड न्यूजशाहरुख खानशाहरुख खान न्यूजशाहरुख खान बयान हिंदूशाहरुख खान वीडियो
विज्ञापन