नई दिल्ली : कुछ ही दिनों में शाहरुख़ खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जहाँ 10 दिनों बाद ये इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. बता दें, पूरे 5 साल बाद शाहरुख़ खान अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर विवादों का बाज़ार भी काफी गरम रहा. दूसरी ओर फिल्म का टीज़र हो या ट्रेलर फैंस ने इसे काफी प्यार दिया. देखने वाली बात ये है कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद क्या कोई नया विवाद सामने आएगा या फिल्म उसी तरह हिट जाएगी. फिलहाल एडवांस बुकिंग पर नज़र डालें तो फिल्म को अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स मिला है.
पठान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने रिलीज़ के 10 दिन पहले ही भारी भरकम रकम जमा कर ली है. ऐसे में लग रहा है की यह फिल्म ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स तोड़ सकती है. दरअसल इस समय कई मुल्कों में पठान की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत कई देशों में पूरी स्पीड के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग की जा रही है.
अब तक फिल्म ने कुल 65 हज़ार डॉलर यानी 52,83,557 रुपये के 4500 टिकट बेच दिए हैं. दूसरी ओर अमेरिका में भी पठान के साढ़े तीन लाख डॉलर ((2,84,49,925 रुपये) के 22 हज़ार 500 टिक बिक चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 75 हज़ार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (42,55,905) यानी 3000 टिकट बिक चुके हैं. जर्मनी में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी कड़ी में सिर्फ पहले दिन की 4500 से ज्यादा टिकटें बिकी हैं.वीकेंड के लिए इसके अलावा 9000 टिकटें रिलीज़ से पहले ही लोगों ने खरीद ली हैं. ओवरआल जर्मनी में फिल्म ने 15000 यूरो यानी करीब 1,32,21,289 रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर…
यह गिरोह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाने…
भारत और पाकिस्तान के मैच की नई तारीख सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यह…
कोरोना महामारी का वह भयंकर दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नई…
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में दिख रहा है कि करीना कपूर फंक्शन…
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…