मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज़ के तीन हफ्ते बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ की कमाई हर दिन तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर्ब कमाई करने वाली पठान विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
रिलीज़ के 19 दिन बाद भी पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। जिसके चलते पठान ने हर किसी का दिल जीत लिया है। पठान को देखने के लिए फैंस आज भी बेताब है। दिन-प्रतिदिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में यशराज फिल्म्स की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को ‘पठान’ के 19वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी साझा की गई।
यशराज फिल्म्स ने बताया है कि ‘शाहरुख खान की स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में करीब 946 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘पठान’ अब ग्रॉस वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। कमाई के मामले में फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है।
बता दें, शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की हाल ही में‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…