Advertisement

पटौदी पैलेस इस महिला को खुश करने के लिए बनाया गया था, लेकिन कहानी रह गई अधूरी

नई दिल्ली : आप सभी को पता होगा कि सैफ अली खान का ताल्लुख राज घराना से हैं। उनके परिवार में सभी राज महाराज हुआ करते थे। उनकी बहन सोह अली खान ने बताया कि सैफ ही पटौदी पैलेस के मालिक हैं,क्योंकि वो 70 के दशक में पैदा हुए थे और तब तक शाही नियम […]

Advertisement
पटौदी पैलेस इस महिला को खुश करने के लिए बनाया गया था, लेकिन कहानी रह गई अधूरी
  • September 17, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : आप सभी को पता होगा कि सैफ अली खान का ताल्लुख राज घराना से हैं। उनके परिवार में सभी राज महाराज हुआ करते थे। उनकी बहन सोह अली खान ने बताया कि सैफ ही पटौदी पैलेस के मालिक हैं,क्योंकि वो 70 के दशक में पैदा हुए थे और तब तक शाही नियम खत्म नहीं हुई थींं।

Saif Ali Khan says Sharmila Tagore took earnings from shooting at Pataudi  Palace, main sirf naam ka nawab hoon | द कपिल शर्मा शो: सैफ अली खान बोले,  'पटौदी पैलेस में फिल्मों-वेबसीरीज
सैफ अली खान एक्टर होने के साथ नवाब भी हैं. उनके दादा – परदारा राजा महाराज हुआ करते थे। उनकी रियासतें थीं। आलिशान महल हुआ करते थे। गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस भी इसी का एक हिस्सा है। पटौदी परिवार के इस महल की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये हैं। इसका एक-एक कोना पुरखों की निशानीयों से भरी है। क्या आप जानते है की इस शानदार राजमहल को सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने अपने ससुरा को लुभाने के लिए बनवाया था।

सैफ अली खान ही राजकुमार हैं

19 inside photos of Saif Ali Khan's ancestral home, Pataudi Palace which  has 150 rooms, an outdoor pool, a separate farming area, and more | GQ India

शर्मिला और मंसूर अली खान की बेटी सोहा ने आगे कहा, ‘और हमने लंबे समय से कुछ भी नया नहीं खरीदा है। क्योंकि वहां रखी पुश्तैनी चीजें… वहां की वास्तुकला अपने आप में ही बहुत आकर्षक है।’ इसके अलावा सोहा ने यह भी बताया, ‘मेरा जन्म 1970 में हुआ था जब प्रिवी पर्स (राजाओं और महाराजाओं को दिया जाने वाला शाही भत्ता) और शाही नियम समाप्त कर दी गई थीं. मेरा भाई एक राजकुमार के रूप में पैदा हुआ था क्योंकि उसका जन्म 1970 में हुआ था. उपाधियों के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां और बिल आते हैं. मेरी दादी भोपाल की बेगम थीं और मेरे दादा पटौदी के नवाब थे. वह कई सालों तक उनसे प्यार करते थे, लेकिन उन्हें उनसे शादी करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए उन्होंने अपने ससुर को प्रभावित करने के लिए साल 1935 में यह महल बनवाया था.’

कालीनों के नीचे बहुत सारा सीमेंट

Soha Ali Khan recalls childhood memories tell about that time when there  was no electricity at Pataudi Palace | Pataudi Palace: सोहा अली खान ने  सुनाए पैलेस से जुड़े अनसुने किस्से, जब

सोहा ने बताया कि उनकी दादी के पिता उनके दादा के पिता से थोड़े ईर्ष्यालु थे क्योंकि वह एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी थे। उनके दादा ने उन्हें प्रभावित करने के लिए महल बनवाते समय पैसे खत्म कर दिए थे। वह कहती हैं, ‘अगर आप पटौदी पैलेस जाएंगे तो आप देखेंगे कि वहां बहुत सारे कालीन हैं और उनके पास संगमरमर के लिए पैसे खत्म हो गए थे, इसलिए कालीनों के नीचे बहुत सारा सीमेंट है।’

जेनरेटर रूम में रहती है सोहा

Saif Ali Khan Pataudi Palace | In Animal Movie

सोहा ने बताया कि चूंकि जेनरेटर रूम उनका है, इसलिए उन्हें इसके रखरखाव का खर्च उठाना पड़ता है। ‘जेनरेटर रूम’ दरअसल 2 BHK है। उन्होंने कहा, ‘महल नीमराणा होटल्स को लीज पर दिया गया था। इसलिए मेरे माता-पिता वहां रहते थे। इसलिए उन्हें रहने के लिए जगह की जरूरत थी। इसलिए जेनरेटर रूम को 2 BHK के बराबर बनाया गया।’ इस पैलेस को फिल्म की शूटिंग के लिए भी किराए पर दिया जाता है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सैफ की ‘तांडव’ की शूटिंग यहां हुई है।

 

यह भी पढ़ें :-

हर दिन… हम आपसे प्यार करते हैं… पति निक के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा ने बरसाया प्यार

 

 

Advertisement