बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चम्पा कुमारी ”बड़की” उर्फ राधिका मदान और गेंदा कुमारी ”छुटकी” उर्फ सान्या मल्होत्रा का राजस्थानी अंदाज के साथ डिप्पर नारदमुनी बने सुनील ग्रोवर का लुक काफी मजेदार है. भूतनी, चुडै़ल, कुतिया, भैसी जैसे शब्दों से एक दूसरे को बुलाने वाली बड़की और छुटकी कीचड़ में एक दूसरे से दंगल खेलती नजर आ रही है.
बीड़ी पीते राधिका को स्कूल के कोने में सान्या पकड़ लेती हैं जिसके बाद शुरु होती है दोनों की महाभारत. एक ही घर में जन्मी ना पसंद करने वाली दो बहनों की शादी भी एक ही घर में होती हैं लेकिन इस बार दोनों के रोल थोड़े बदल गए है.
फिल्म के नाम पटाखा से ही मालूम पड़ता है कि फिल्म में काफी धमाल होने वाला है. फिल्म के पोस्टर्स भी रंगारंग और देसी डायलॉग्स से भरे है. राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक दूसरी की बहने बनी है. दो बहनों की इस कहानी में दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करती.
एक का मिजाज गुस्सैल वाला है तो दूसरी फूल जैसी नरम है. वहीं फिल्म में सुनील ग्रोवर अपने पुराने किरदार रिंकू भाभी में नजर आ रहे हैं. इस बार भी फिल्म में सुनील साड़ी से घिरे हुए है, यानी फिल्म में वह साड़ी बेचते नजर आएंगे जो एक साड़ी के साथ एक पेटीकोट फ्री देते है. इसके अलावा फिल्म में और भी कई किरदार नजर आएंगे जिनके नाम भी फिल्म की तरह ही मजेदार है. फिल्म का असली युद्ध 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस के साथ होगा.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…