Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pataakha Trailer: कीचड़ में सनी सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की पटाखा का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

Pataakha Trailer: कीचड़ में सनी सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की पटाखा का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

Pataakha Trailer: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान का किरदार फिल्म में दो बहनों का हैं. एक गुस्सैल तो दूसरी नरम इन दो बहनों की कहानी देखने के लिए आपको 28 सितंबर का इंतजार करना होगा. दोनों की बीच के इस जबरदस्त युद्ध को देखने के लिए तैयार रहिए.

Advertisement
patakha trailer
  • August 15, 2018 12:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चम्पा कुमारी ”बड़की” उर्फ राधिका मदान और गेंदा कुमारी ”छुटकी” उर्फ सान्या मल्होत्रा का राजस्थानी अंदाज के साथ डिप्पर नारदमुनी बने सुनील ग्रोवर का लुक काफी मजेदार है. भूतनी, चुडै़ल, कुतिया, भैसी जैसे शब्दों से एक दूसरे को बुलाने वाली बड़की और छुटकी कीचड़ में एक दूसरे से दंगल खेलती नजर आ रही है.

बीड़ी पीते राधिका को स्कूल के कोने में सान्या पकड़ लेती हैं जिसके बाद शुरु होती है दोनों की महाभारत. एक ही घर में जन्मी ना पसंद करने वाली दो बहनों की शादी भी एक ही घर में होती हैं लेकिन इस बार दोनों के रोल थोड़े बदल गए है.

फिल्म के नाम पटाखा से ही मालूम पड़ता है कि फिल्म में काफी धमाल होने वाला है. फिल्म के पोस्टर्स भी रंगारंग और देसी डायलॉग्स से भरे है. राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक दूसरी की बहने बनी है. दो बहनों की इस कहानी में दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करती.

एक का मिजाज गुस्सैल वाला है तो दूसरी फूल जैसी नरम है. वहीं फिल्म में सुनील ग्रोवर अपने पुराने किरदार रिंकू भाभी में नजर आ रहे हैं. इस बार भी फिल्म में सुनील साड़ी से घिरे हुए है, यानी फिल्म में वह साड़ी बेचते नजर आएंगे जो एक साड़ी के साथ एक पेटीकोट फ्री देते है. इसके अलावा फिल्म में और भी कई किरदार नजर आएंगे जिनके नाम भी फिल्म की तरह ही मजेदार है. फिल्म का असली युद्ध 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस के साथ होगा.

Pataakha Trailer: पटाखा ट्रेलर रिलीज से पहले लेटेस्ट पोस्टर में होली के रंग में रंगे नजर आए सुनील ग्रोवर, राधिका मदना और सान्य मल्होत्रा

पटाखा से सामने आया सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन, विजय राज का फर्स्ट लुक, टैगलाइन पड़ छूट जाएगी हंसी

Tags

Advertisement