Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pataakha Trailer: पटाखा ट्रेलर रिलीज से पहले लेटेस्ट पोस्टर में होली के रंग में रंगे नजर आए सुनील ग्रोवर, राधिका मदना और सान्य मल्होत्रा

Pataakha Trailer: पटाखा ट्रेलर रिलीज से पहले लेटेस्ट पोस्टर में होली के रंग में रंगे नजर आए सुनील ग्रोवर, राधिका मदना और सान्य मल्होत्रा

Pataakha Trailer: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का धमाकेदार आज रात रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज से पहले सुनील ग्रोवर सान्या मल्होत्रा और राधिका मदना के दो पोस्टर रिलीज किया गया है. पहले पोस्टर में सभी स्टार होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरे पोस्टर में राधिका और सान्य एक दूसरे को ललकारती नजर आ रही हैं. कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ बॉक्स ऑफिस पर 28 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

Advertisement
pataakha-poster
  • August 14, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का धमाकेदार ट्रेलर आज रात रिलीज किया जाएगा है. ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किया गया है. पहले पोस्टर में फिल्म के सभी स्टार होली के रंग में रंगें नजर आ रहे हैं. जबकि राधिका मदना और सान्या मल्होत्रा आपस में लड़ती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदना नजर आ रही है. पोस्टर के साथ लिखा है. युद्ध आरंभ पोस्टर में दोनों बहने राधिका और सान्य एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रही हैं. पोस्टर में सुनील ग्रोवर काफी मजेदार लुक के साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, इससे पहले पटाखा फिल्म से सभी स्टार के लुक पोस्टर रिलीज किये गये थे. जिसमें सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन और विजय राज के किरदार सामने आये थे. पोस्टर के साथ ही टैगलाइन लिखे हुए थे. जो कि काफी मजेदार हैं. लुक पोस्टर पर लिखा है- चम्पा कुमारी ‘बड़की’ बापखाणी की चुडैल. वहीं सान्या मल्हौत्रा के पटाखा से सामने आए लुक पोस्टर पर लिखा है- गेंदा कुमारी ‘छुटकी’ कुतिया को अंग्रेजी में क्या कहवैं?

पटाखा फिल्म से सामने आये तीसरे पोस्टर में विजय राज लुक सामने आया है. विजय राज फिल्म पटाखा में सान्या मल्हौत्रा और राधिका मदन के पिता का किरदार निभा रहे हैं. विजय राज के पोस्टर पर लिखा हुआ है- बेचारा बापू, ‘मेरी मोढ़िन के बीच इतनी दुश्मनी क्यं हैं?’ वहीं सुनील ग्रोवर का लुक पोस्टर सबसे मजेदार है सुनील रंगबिरंगी साड़ी पहने नजर आ रहे हैं और पोस्टर पर लिखा है- भैण की माम्मी एक साड़ी के साथ एक पेटीकोट फ्री. इन सभी पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

पोस्टर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में विशाल भारद्वाज की सभी फिल्मों को दिखाया गया था. पटाखा फिल्म की कहानी पटाखा दो बहनों बड़की और छुटकी पर आधारित है. जो राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहते हैं. लेकिन ये दोनों बहने आपस में प्यार से नहीं रहती बल्कि लड़ती रहती हैं. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब दोनों बहनों की शादी हो जाती है. फिल्म विशाल भारद्वाज फिल्म्स एलएलपी और क्यता प्रोडक्शंस के बैनर तले बन है. विशाल भारद्वाज की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ बॉक्स ऑफिस पर 28 सितंबर को रिलीज़ होगी.

पटाखा से सामने आया सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन, विजय राज का फर्स्ट लुक, टैगलाइन पड़ छूट जाएगी हंसी

Pataakha Teaser: पटाखा ट्रेलर रिलीज से पहले टीजर में दिखी विशाल भारद्वाज के फिल्मों की झलक

Tags

Advertisement