बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, सुनील ग्रोवर, वियाज राज जैसे सितारें नजर आ रहे है. पटाखा की कहानी चरण सिंह पथिक की शॉर्ट स्टोरी का रुपांतरण है. छोटे शहरों और गांवों में फिल्माई फिल्म की शुरुआत काफी धीमी है. फिल्म में संवाद और पंचलाइनों पर काफी जोर दिया है जिसे देख लगता है डायरेक्टर विशाल ने फिल्म में काफी कठिन प्रयास किए हैं. दो बहनों की कहानी बड़की और चुटकी आपस में खूब लड़ती है.
एक बहन स्कूल जाना चाहती है, ताकि वो अपना खुद का स्कूल खोल सके. तो दूसरी स्कूल से बाहर रहना चाहती है और अपनी डेयरी शुरू करना चाहती है. एक्टर विजय राज फिल्म में बड़की राधिका मदान और चुटकी सान्या मल्होत्रा के पिता की भूमिका में नजर आ रहे है. ट्रेलर में दिखाई दोनों की जबरदस्त लड़ाई, एक दूसरे को गाली गलौच, अपने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी से भागजाना तो बड़की का शादी का मंडप छोड़कर भाग जाना और फिर चुटकी का शादी करना.
लेकिन शादी भी एक ही घर में होना. हालांकि दोनों बहने एक दूसरे से दूर ही रहना चाहती है लेकिन फिर भी एक ही घर में रहती है. फिल्म में दोनों की भागमभाग दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है ये तो फिल्म की आगे कहानी और एक्टर्स द्वारा अभिनय पर ही निर्भर है जिसके लिए आपको फिल्म देखने 28 सितंबर को थियेटर जाना होगा.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…