Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pataakha Movie Review: सान्या मल्होत्रा- राधिका मदान के भरपूर एक्शन और ड्रामा से भरी पटाखा नहीं करेगी निराश

Pataakha Movie Review: सान्या मल्होत्रा- राधिका मदान के भरपूर एक्शन और ड्रामा से भरी पटाखा नहीं करेगी निराश

Pataakha Movie Review: दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी दो बहनों की है जो आपस में एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहती. राजस्थानी बोली और गांव में बसी इस पटाखा को निर्देशित किया है डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने.

Advertisement
Pataakha movie review, vishal bhardwaj directed sanya malhotra, radhika madan and sunil grover's pataakha
  • September 27, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, सुनील ग्रोवर, वियाज राज जैसे सितारें नजर आ रहे है. पटाखा की कहानी चरण सिंह पथिक की शॉर्ट स्टोरी का रुपांतरण है. छोटे शहरों और गांवों में फिल्माई फिल्म की शुरुआत काफी धीमी है. फिल्म में संवाद और पंचलाइनों पर काफी जोर दिया है जिसे देख लगता है डायरेक्टर विशाल ने फिल्म में काफी कठिन प्रयास किए हैं. दो बहनों की कहानी बड़की और चुटकी आपस में खूब लड़ती है.

एक बहन स्कूल जाना चाहती है, ताकि वो अपना खुद का स्कूल खोल सके. तो दूसरी स्कूल से बाहर रहना चाहती है और अपनी डेयरी शुरू करना चाहती है. एक्टर विजय राज फिल्म में बड़की राधिका मदान और चुटकी सान्या मल्होत्रा के पिता की भूमिका में नजर आ रहे है. ट्रेलर में दिखाई दोनों की जबरदस्त लड़ाई, एक दूसरे को गाली गलौच, अपने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी से भागजाना तो बड़की का शादी का मंडप छोड़कर भाग जाना और फिर चुटकी का शादी करना.

लेकिन शादी भी एक ही घर में होना. हालांकि दोनों बहने एक दूसरे से दूर ही रहना चाहती है लेकिन फिर भी एक ही घर में रहती है. फिल्म में दोनों की भागमभाग दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है ये तो फिल्म की आगे कहानी और एक्टर्स द्वारा अभिनय पर ही निर्भर है जिसके लिए आपको फिल्म देखने 28 सितंबर को थियेटर जाना होगा.

Pataakha Box Office Collection Prediction: सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर की पटाखा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी 2 करोड़ की कमाई

Pataakha Song Hello Hello: पटाखा के आइटम नंबर में हैलो हैलो करके मलाइका अरोड़ा ने सेक्सी मूव्स से लगाई स्टेज पर आग

Tags

Advertisement