Pataakha Movie Celeb Reactions: सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. विसाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा को लेकर सोशल मीडिया पर बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार फिल्म की जमकर तारिफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने फिल्म की जमकर तारिफ की है. अनुभव सिन्हा ने ट्विट करते हुए कहा है कि, राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा हिट है. वहीं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने फिल्म को हिट बताया है, वहीं सुनील ग्रोवर को फिल्म को लेकर बधाई और गुड लक बोला है.
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अदिति सिंह शर्मा ने सुनील ग्रोवर की एक्टिंग की तारिफ करते हुए फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम ने फिल्म को लेकर राधिका मदान को बधाई दी है और फिल्म की कहानी को बेहतरीन बताया है. बता दें कि, टीवी स्टार राधिका मदान ने विसाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
फिल्म को लेकर बॉलीवुड स्टार, फिल्म स्टार और फिल्म समीक्षकों मे बहतरीन व्यूज दिये हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो राजस्थान के एक छोटे से गांव की दो बहनों की कहानी है. बड़की (राधिका मदन) और छुटकी (सान्या मल्होत्रा) के लड़ी झगड़े की कहानी है. फिल्म में दोनों बहने हर समय लड़ती रहती हैं उनकी कभी नहीं बनी और कुदरत उन्हें एक बार फिर से साथ ला देती है. पटाखा फिल्म में सुनील ग्रोवर की जबरदस्त कॉमेडी नजर आ रही है.
Pataakha Movie Celeb Reactions
Patakha Movie Review: विशाल भारद्वाज ने उतारे देसी पटाखे, जानिए कितनी आवाज है
https://youtu.be/IEmQHmdcz2c