Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pataakha movie Box Office Collection Day 4 Live Updates: राधिका मदान-सान्या मल्होत्रा की पटाखा चौथे दिन कमा सकती है 2 करोड़

Pataakha movie Box Office Collection Day 4 Live Updates: राधिका मदान-सान्या मल्होत्रा की पटाखा चौथे दिन कमा सकती है 2 करोड़

Pataakha movie Box Office Collection Day 4 Live Updates: राधिका मदान, सान्य मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म पटाखा ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए केवल 90 लाख का बिजनेस किया था. हालांकि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तोड़ा ईजाफा देखा गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा चौथे दिन भी ठीक-ठाक कमाई कर सकती है.

Advertisement
Pataakha movie Box Office Collection Day 4 Live Updates
  • October 1, 2018 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Pataakha movie Box Office Collection Day 4 Live Updates विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा शुक्रवार 28 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. राधिका मदान, सान्य मल्होत्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के शानदार अभिनय से भरपूर फिल्म पटाका बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म पटाखा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत करते हुए केवल 90 लाख रुपए का बिजनेस किया था. हालांकि दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म की कमाई में ईजाफा देखा गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पटाखा चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.

जी हां फिल्म पटाखा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरआत करते हुए केवल 90 लाख का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढोत्तरी देखी गई. शनिवार को फिल्म पटाखा ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का बिजनेस किया. दो दिनों में फिल्म पटाखा बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई ही कर पाई है.

वहीं रविवार को फिल्म से 3 करोड़ रुपए के बिजनेस की उम्मीद जताई जा रही हैं.875 स्क्रिन पर रिलीज हुई फिल्म पटाखा में राधिका मदान और दंगल गर्ल सान्य मल्होत्रा की जोड़ी नजर आ रही है. फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर काफी दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी दो बहनों की दुश्मनी की मजेदार कहानी है.

Pataakha movie Box Office Collection Day 3 Live Updates: राधिका मदान-सान्या मल्होत्रा की पटाखा रिलीज के तीसरे दिन कमा सकती है 3 करोड़

Pataakha movie Box Office Collection Day 2: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा की दो दिन की कमाई 2 करोड़ पार

https://youtu.be/IEmQHmdcz2c

Tags

Advertisement