Pataakha movie Box Office Collection Day 3 Live Updates: राधिका मदान, सान्य मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा रिलीज के दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया है. ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि, पटाखा रिलीज के दूसरे तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90 लाख का बिजनेस किया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि, सान्य मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. पटाखा ने रिलीज के पहले दिन 90 लाख का बिजनेस किया था. अब तक फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में 2 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है.
875 स्क्रिन पर रिलीज हुई फिल्म पटाखा की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पटाखा फिल्म में राधिका मदान और दंगल गर्ल सान्य मल्होत्रा की जोड़ी नजर आ रही है. फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर काफी दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी दो बहनों की दुश्मनी की मजेदार कहानी है. फिल्म में बड़की (राधिका मदान) और छुटकी (सान्य मल्होत्रा) की जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है. दोनों बहनें खूखार तरिके से लड़ती नजर आती हैं. बड़की और छुटकी एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती है. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर होता है, दोनों की एक जगह शादी हो जाती है.
पटाखा फिल्म से टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. फिल्म के ट्रेलर में कहानी काफी हद तक बता दी गई थी. पटाखा फिल्म अपने नाम की तरह ही पटाखे की आवाजों से गुंजती नजर आ रही हैं. फिल्म के गाने काफी पसंद किये जा रहे हैं. सान्य मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म के साथ ही अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा रिलीज हुई है.
Pataakha movie Box Office Collection Day 3 Live Updates
#Pataakha shows positive trending on Day 2, but needs to recover lost ground by maintaining a strong momentum on Day 3 and subsequent days… Will get advantage of holiday on Day 5 [Tue]… Fri 90 lakhs, Sat 1.40 cr. Total: ₹ 2.30 cr [875 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
#Pataakha Fri ₹ 90 lakhs [875 screens]. India biz… Had a lukewarm start at the start of Day 1 and should grow over the weekend… However, the growth has to be multi-fold since the starting point has been extremely low.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
Patakha Movie Review: विशाल भारद्वाज ने उतारे देसी पटाखे, जानिए कितनी आवाज है
https://youtu.be/IEmQHmdcz2c