Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pataakha movie Box Office Collection Day 2: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा की दो दिन की कमाई 2 करोड़ पार

Pataakha movie Box Office Collection Day 2: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा की दो दिन की कमाई 2 करोड़ पार

Pataakha movie Box Office Collection Day 2: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म रिलीज के दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख की कमाई की है. विशाल भारद्वाज की फिल्न रिलीज से अब तक 2 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है.

Advertisement
pataakha-box-office-collection-day-2
  • September 29, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सॉन्य मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा ने बीते कर सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बढौतरी करते हुए 1 करोड़ 40 लाख की कमाई की है. पटाखा ने रिलीज के दो दिनों में अब तक 2 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है. विशाल भारद्वाज की पटाखा ने ओपनिंग डे पर  90 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.  फिल्म की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में राधिका मदान और सान्य मल्होत्रा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. पटाखा फिल्म से टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा को बॉलीवुड स्टार से फिल्म समीक्षकों तक ने बेहतरीन प्रकिया दी है. फिल्म की कहानी की बात करें तो राजस्थान के छोटे से गावं की दो बहनों की दुशनमी की मजेदार कहानी है.

पटाखा फिल्म में दो बहनें हैं, छुटकी (सान्या मल्होत्रा) और बड़की (राधिका मदान), जो कि हमेशा लड़ती रहती हैं और खूंखार तरीकों से लड़ती हैं. उनकी लड़ाई में नमक काम सुनील ग्रोवर की कॉमेडी करती नजर आ रही है. फिल्म के ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं फिल्म के गानें भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के साथ वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा रिलीज हुई है. दोनों फिल्म में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो रही है. अब देखना ये है कि, दर्शकों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आ रही है.  

Pataakha movie Box Office Collection Day 2 

Pataakha movie Box Office Collection Day 1: सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर की पटाखा रिलीज के पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Patakha Movie Review: विशाल भारद्वाज ने उतारे देसी पटाखे, जानिए कितनी आवाज है

https://youtu.be/IEmQHmdcz2c

Tags

Advertisement