September 27, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानते हैं Pasoori शब्द का मतलब? 460 मिलियन व्यूज के साथ गाने ने रचा इतिहास
जानते हैं Pasoori शब्द का मतलब? 460 मिलियन व्यूज के साथ गाने ने रचा इतिहास

जानते हैं Pasoori शब्द का मतलब? 460 मिलियन व्यूज के साथ गाने ने रचा इतिहास

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 19, 2022, 9:46 pm IST

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने जब पसूरी गाना गाया होगा तो उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा कि ये एक सॉन्ग नए रिकॉर्ड दर्ज़ करने वाला है. यह गाना इस पूरे साल ट्रेंडिंग लिस्ट से नीचे ही नहीं उतरा है. इस गाने को सुनने वाले एक ही बार में इसके दीवाने हो गए. जहां आज इस गाने के व्यूज सभी के होश उड़ा रहे हैं. इस गाने ने अब तक यूट्यूब पर 460 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. अब तक इस गाने पर 46 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. आपने भी इस गाने को लूप पर सुना होगा. लेकिन क्या आप इस गाने का असल मतलब जानते हैं? आइए आज आपको बताते हैं क्या है पसूरी का असल मतलब.

पंजाबी शब्द है ‘पसूरी’

ये पूरा गाना पंजाबी भाषा में गाया गया है. जिसमें पाकिस्तान के सूफी गानों की एक झलक भी देखने को मिलती है. पसूरी शब्द की बात करें तो ये खुद पंजाबी भाषा का शब्द है. इसके दो अर्थ हैं. यह शब्द मूलत: पंजाबी भाषा का है जिसका पंजाबी भाषा में अर्थ है, ‘कशमकश/मुश्किल’ और इसका दूसरा अर्थ है, ‘जल्दबाजी/आतुर’.हिंदी और उर्दू में इस गाने को गाया गया है जो कानों को सुनने में ऐसा लगता है जैसे कोई शहद घोल रहा हो. कोक स्टूडियो ने करीब दस माह पहले इस गाने को रिलीज़ किया था जो आज तक ट्रेंड करता है.

 

श्रीवल्ली बना नंबर वन वीडियो सॉन्ग

दरअसल सोमवार को यूट्यूब इंडिया ने इस साल यानी 2022 के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियोज़ की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूट्यूब के साल 2022 में लोकप्रिय क्रिएटर्स, कलाकारों और वीडियोज को जगह दी गई है. इसे अलावा इस सूची में टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज, टॉप म्यूजिक वीडियोज, टॉप शॉर्ट्स, टॉप 20 ब्रेकआउट क्रिएटर्स, टॉप 20 ब्रेकआउट वीमेन क्रिएटर्स का भी नाम बताया गया है. इस बीच गानों पर नज़र डालें तो साल 2022 के टॉप 10 में शामिल होने वाले गानों में एक भी गाना हिंदी का नहीं है. जहां नंबर वन पर पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली रहा है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन