दोस्तों के साथ पार्टी और फिर मौत… Aditya Singh Rajput की आखिरी पोस्ट ने बताया बहुत कुछ

नई दिल्ली: इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपुत बेहद रहस्यमयी तरीके से उनके फ़्लैट पर मृत पाए गए हैं. कई टीवी शोज में नज़र आ चुके आदित्य की मौत इस समय इंडस्ट्री के लिए रहस्य बनी हुई है. फिलहाल उनकी मौत के पीछे का कोई कारण सामने नहीं आया है जहां आदित्य के दोस्त ने अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरूम से उनका शव बरामद किया था. अगर आदित्य के सोशल मीडिया पर नज़र डालें तो पता चलता है कि महज एक दिन पहले ही वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे.

लिखा संडे फंडे और…

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक रूफ टॉप को देखा जा रहा है. तस्वीर रात में खींची गई है जिसके कैप्शन में वह लिखते हैं- संडे फंडे बेस्टीज़ के साथ. इस पोस्ट से ये तो साफ़ है कि अभिनेता पिछली रात किसी भी तरह के तनाव में नहीं थे और ना ही किसी बात से परेशान थे. लेकिन उनकी आकस्मिक मौत की खबर ने अब पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. जहां मुंबई पुलिस फिलहाल उनकी मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी है.

बता दें, उनके दोस्त को उनका शव बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मिला था. इसके बाद अभिनेता के दोस्त ने बिल्डिंग का वॉचमैन को बुलाया जिसके साथ वह आदित्य को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन अभिनेता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की मौत ड्रग्स का ओवरडोज लेने से भी हो सकती है. फिलहाल के लिए उनकी मौत रहस्य बनी हुई है.

 

आदित्य सिंह राजपूत को जानें

 

गौरतलब है कि इंडस्ट्री में आदित्य सिंह राजपूत की अच्छी-खासी पहचान है. उनका कनेक्शन काफी लोगों के साथ था. उन्होंने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया और कुछ टीवी शोज़ और फिल्मों में भी वह दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया जिसके तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी लॉन्च किया था.

फ़िलहाल अचानक एक्टर की हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. क्योंकि आदित्य कल तक पार्टी करते और हंसते-मुस्कुराते नज़र आ रहे थे जिनकी मौत आज रहस्य बन गई है. आदित्य मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले था जिनका मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा वो टीवी में लगभग 300 विज्ञापनों में दिखाई दिए और टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी वह नज़र आ चुके थे.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags

Aditya Singh Rajputaditya singh rajput deadaditya singh rajput filmsaditya singh rajput last postaditya singh rajput showsParty with friends and then death... Aditya Singh Rajput's last postएक्टर आदित्य सिंह राजपूत
विज्ञापन