Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Party Pics: प्रियंका चोपड़ा के साथ जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और बॉलीवुड के इन तमाम सितारों ने की पार्टी, शेयर की ये बेहतरीन सेल्फी

Party Pics: प्रियंका चोपड़ा के साथ जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और बॉलीवुड के इन तमाम सितारों ने की पार्टी, शेयर की ये बेहतरीन सेल्फी

Party Pics: प्रियंका चोपड़ा के साथ जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और बॉलीवुड के इन तमाम सितारों ने बीती रात जमकर पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. सभी फोटो में फिल्मी सितारें बेहद ही हॉट एंड सेक्सी लग रहे हैं.

Advertisement
Party-Pics
  • March 11, 2019 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की शादी में हिस्सा लेने के बाद प्रियका चोपड़ा कई सालों बाद बॉलीवुड सितारों के साथ हाउस पार्टी करती नजर आईं. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. इस फोटो में इनके साथ जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और ईशान खट्टर जैसे फिल्मी सितारें देखने को मिलें. इस दौरान सभी फिल्मीं सितारें काफी कुल नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा सभी फिल्मी सितारों के साथ बेहद ही सेक्सी एंड हॉट लग रही थीं. प्रियंका के बगल में कई सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं.यही नहीं कई फोटो में प्रियंका ने सेल्फी भी ली है जो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. बताते चले की प्रियंका चोपड़ा ने काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड के फिल्मी सितारों के साथ पार्टी की है. बॉलीवुड में प्रियंका ने फिल्म गंगाजल लास्ट फिल्म की थी. इसके बाद बॉलीवुड में प्रियंका फिर से फिल्म स्काई इज पिंक से वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में इनके साथ फरहान अख्तर नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bu3FeXdnGxs/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bu2uHGJgp6B/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bu3Fgy0jUgC/?utm_source=ig_embed

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल ही अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है. इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर भी देखने को मिली. इस कपल से ने हिन्दु और क्रिश्यचियन रीति रिवाजों में शादी की है. शादी के बाद ये कपल एक साथ कई जगहों पर देखे गए. खास बात ये है कि प्रियंका ने अपनी उम्र से छोटे उम्र की सिंगर से शादी की. जिसके चलते भी यह शादी काफी चर्चा में रही.

KVS PRT, PGT, TGT Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी समेत कई पदों के लिए इंटरव्यू शुरू, जानें वेतन और अन्य जानकारियां

Sayyeshaa Arya Wedding Photo Video: दिलीप कुमार की नातिन सायशा सहगल और साउथ एक्टर आर्य ने लिए सात फेरे

Tags

Advertisement