बॉलीवुड डेस्क मुंबई. भारत के जाने माने फिल्म प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के चारों भागीदारों ने आपसी करार को खत्म कर दिया है. विक्रमादित्य मोत्वानी, अनुराग कश्यप, मधु मन्टेना और विकास बहल ने इस कंपनी में चारों की पार्टनरशिप के करार को खत्म करने की घोषणा की है. यानी 7 सालों से फैंटम को चला रह चारों भागीदार अब साथ काम करने की जगह अलग अलग काम करेंगे. गौरतलब है कि ये प्रोडक्शन हाउस साल 2011 में शुरु किया गया था और इसके भीतर गैंग्स ऑफ वासेपुर, क्वीन, मसान, लुटेरा और उड़ता पंजाब जैसी कई बड़ी फिल्में बनीं.
अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि- फैंटम एक सपना था, एक गौरवशाली सपना और सभी सपने खत्म हो गए. हमने अपनी पूरी कोशिश की, हम सफल हुए और हम असफल रहे. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इससे मजबूती और बुद्धिमानी के साथ बाहर आ जाएंगे और अपने सपनों को अपने स्वयं के व्यक्तिगत तरीकों से पूरा करने की कोशिश को जारी रखेंगे. हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.
इसके अलावा मधु मन्टेना ने भी इसको लेकर ट्विटर पर एक संदेश लिखा कि मैंने, अनुराग, विक्रम और विकास ने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. हमने 7 सालों में शानदार सफर तय किया और शायद कभी कभी शादियां भी टूट जाती हैं. मैं निजी रूप से ये मानता हूं कि फैंटम का होना मेरे लिए मेरे करियर में बेहतरीन था. मैं अनुराग विक्रम और विकास को अच्छे साझेदार होने, मार्गदर्शक होने और बुरे वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद करता हूं. उम्मीद है कि हमारी दोस्ती बरकरार रहे और आगे भी एक दूसरे की फिल्मों में साथ दें.
वहीं कंपनी के अन्य पार्टनर विक्रमादित्य मोटवानी ने लिखा कि अनुराग, विकास, मधु और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. ये बेहद शानदार सफर था और मेरी जिंदगी की बेहतरीन साझेदारी भी. हम तीनों एक परिवार की तरह थे और मैं पिछले 7 सालों में उनके प्यार और साथ के लिए जितना धन्यवाद करूं कम है. मैं उन्हें अलग अलग रास्तों से लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं मुलाकात होती रहे.
पूजा भट्ट ने सुनाई आप बीती, कहा- शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी जिसने उनपर हाथ उठाया
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, अगले महीने 5 फरवरी…