बॉलीवुड डेस्क मुंबई. भारत के जाने माने फिल्म प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के चारों भागीदारों ने आपसी करार को खत्म कर दिया है. विक्रमादित्य मोत्वानी, अनुराग कश्यप, मधु मन्टेना और विकास बहल ने इस कंपनी में चारों की पार्टनरशिप के करार को खत्म करने की घोषणा की है. यानी 7 सालों से फैंटम को चला रह चारों भागीदार अब साथ काम करने की जगह अलग अलग काम करेंगे. गौरतलब है कि ये प्रोडक्शन हाउस साल 2011 में शुरु किया गया था और इसके भीतर गैंग्स ऑफ वासेपुर, क्वीन, मसान, लुटेरा और उड़ता पंजाब जैसी कई बड़ी फिल्में बनीं.
अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि- फैंटम एक सपना था, एक गौरवशाली सपना और सभी सपने खत्म हो गए. हमने अपनी पूरी कोशिश की, हम सफल हुए और हम असफल रहे. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इससे मजबूती और बुद्धिमानी के साथ बाहर आ जाएंगे और अपने सपनों को अपने स्वयं के व्यक्तिगत तरीकों से पूरा करने की कोशिश को जारी रखेंगे. हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.
इसके अलावा मधु मन्टेना ने भी इसको लेकर ट्विटर पर एक संदेश लिखा कि मैंने, अनुराग, विक्रम और विकास ने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. हमने 7 सालों में शानदार सफर तय किया और शायद कभी कभी शादियां भी टूट जाती हैं. मैं निजी रूप से ये मानता हूं कि फैंटम का होना मेरे लिए मेरे करियर में बेहतरीन था. मैं अनुराग विक्रम और विकास को अच्छे साझेदार होने, मार्गदर्शक होने और बुरे वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद करता हूं. उम्मीद है कि हमारी दोस्ती बरकरार रहे और आगे भी एक दूसरे की फिल्मों में साथ दें.
वहीं कंपनी के अन्य पार्टनर विक्रमादित्य मोटवानी ने लिखा कि अनुराग, विकास, मधु और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. ये बेहद शानदार सफर था और मेरी जिंदगी की बेहतरीन साझेदारी भी. हम तीनों एक परिवार की तरह थे और मैं पिछले 7 सालों में उनके प्यार और साथ के लिए जितना धन्यवाद करूं कम है. मैं उन्हें अलग अलग रास्तों से लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं मुलाकात होती रहे.
पूजा भट्ट ने सुनाई आप बीती, कहा- शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी जिसने उनपर हाथ उठाया
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…