Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने वाली अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स टूटी, अलग हुए चारों पार्टनर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने वाली अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स टूटी, अलग हुए चारों पार्टनर्स

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के चारों पार्टनर्स ने अलग होकर कंपनी में भागीदारी खत्म करने की घोषणा की है. प्रोडक्शन हाउस के चारों भागीदार विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप, मधु मन्टेना और विकास बहल अब अलग अलग काम करेंगे.

Advertisement
PHANTOM
  • October 6, 2018 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. भारत के जाने माने फिल्म प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के चारों भागीदारों ने आपसी करार को खत्म कर दिया है. विक्रमादित्य मोत्वानी, अनुराग कश्यप, मधु मन्टेना और विकास बहल ने इस कंपनी में चारों की पार्टनरशिप के करार को खत्म करने की घोषणा की है. यानी 7 सालों से फैंटम को चला रह चारों भागीदार अब साथ काम करने की जगह अलग अलग काम करेंगे. गौरतलब है कि ये प्रोडक्शन हाउस साल 2011 में शुरु किया गया था और इसके भीतर गैंग्स ऑफ वासेपुर, क्वीन, मसान, लुटेरा और उड़ता पंजाब जैसी कई बड़ी फिल्में बनीं.

अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि- फैंटम एक सपना था, एक गौरवशाली सपना और सभी सपने खत्म हो गए. हमने अपनी पूरी कोशिश की, हम सफल हुए और हम असफल रहे. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इससे मजबूती और बुद्धिमानी के साथ बाहर आ जाएंगे और अपने सपनों को अपने स्वयं के व्यक्तिगत तरीकों से पूरा करने की कोशिश को जारी रखेंगे. हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

इसके अलावा मधु मन्टेना ने भी इसको लेकर ट्विटर पर एक संदेश लिखा  कि मैंने, अनुराग, विक्रम और विकास ने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. हमने 7 सालों में शानदार सफर तय किया और शायद कभी कभी शादियां भी टूट जाती हैं. मैं निजी रूप से ये मानता हूं कि फैंटम का होना मेरे लिए मेरे करियर में बेहतरीन था. मैं अनुराग विक्रम और विकास को अच्छे साझेदार होने, मार्गदर्शक होने और बुरे वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद करता हूं. उम्मीद है कि हमारी दोस्ती बरकरार रहे और आगे भी एक दूसरे की फिल्मों में साथ दें.

https://twitter.com/MadhuMantena/status/1048300799196053504

वहीं कंपनी के अन्य पार्टनर विक्रमादित्य मोटवानी ने लिखा कि अनुराग, विकास, मधु और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अलग अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. ये बेहद शानदार सफर था और मेरी जिंदगी की बेहतरीन साझेदारी भी. हम तीनों एक परिवार की तरह थे और मैं  पिछले 7 सालों में उनके प्यार और साथ के लिए  जितना धन्यवाद करूं कम है. मैं उन्हें अलग अलग रास्तों से लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं मुलाकात होती रहे.

https://twitter.com/VikramMotwane/status/1048303234308177920

तनुश्री-नाना विवाद: प्रोड्सर सामी सिद्दीकी बोले- मुझे लगता है कि उस दिन तनुश्री दत्ता के पीरियड्स रहे होंगे

पूजा भट्ट ने सुनाई आप बीती, कहा- शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी जिसने उनपर हाथ उठाया

Tags

Advertisement