मुंबई: बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस जोड़ी को मुंबई में कई बार साथ स्पॉट किया गया. बता दें कि पहले इस जोड़ी को एक साथ डिनर डेट के लिए साथ देखा गया और उसके अगले दिन लंच पर परिणीति-राघव साथ नजर आए थे. इसके बाद इन दोनों के डेटिंग की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. इसी बीच सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई थी और साथ ही आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट के जरिए दोनों को बधाई दी. वहीं अब खबर आ रही है कि राघव और परिणीति जल्द ही सगाई करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा जल्द ही सगाई करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री अप्रैल के पहले हफ्ते में आप नेता राघव चड्ढा से इंटीमेट फंक्शन में सगाई करने जा रही है. हालांकि दोनों ने या उनकी परिवार के सदस्यों ने अभी तक इनकी सगाई की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है. जानकारी के अनुसार “दोनों ही अपनी इंगेजमेंट की तैयारियों में पूरी तरह से शामिल हैं. साथ ही जानकारी से ये भी पता चला है कि वे अगले हफ्ते दिल्ली में इंगेजमेंट कर रहे हैं. शुरुआत से ही, दोनों ने अपने रिलेशन को काफी प्राइवेट रखा है, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते वक्त ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्र ने बताया है कि, “ परिणीति-राघव की सगाई फंक्शन काफी इंटीमेट होगा. दोनों के इस खास दिन पर परिवार के सदस्य और उनके नजदीकी दोस्त ही शामिल होंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति की कजिन सिस्टर और मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में हैं. इस दौरान वे बहन परिणीति-राघव की इंगेजमेंट में शामिल हो सकती हैं.
हाल ही में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप (AAP) नेता राघव चड्ढा को एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था. इस बीच एयरपोर्ट पर अभिनेत्री परिणीति ऑल-ब्लैक अवतार में नजर आई थीं. वहीं दूसरी तरफ राघव चड्ढा ने बेज कलर की शर्ट पहनें नजर आए. वहीं अब ये खबर सामने आ रही हैं कि ये जोड़ा नई दिल्ली में इंगेजमेंट करेगा.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…