मुंबई: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा बेहद जल्द राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में अभी तक सामने आकर कुछ नहीं कहा है. इन सब रुमर्स के बीच परिणीति और राघव को अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया जा रहा है.
दरअसल कल रविवार को भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मुंबई में बांद्रा में एक साथ स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं सबसे खास बात तो ये है कि इस दौरान परिणीति अपनी रिंग फिंगर में एक अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी जिससे कपल के इंगेजमेंट करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा मुंबई के एक रेस्टरोंट में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. इतना ही नहीं जब रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो कपल को पैपराजी ने अपने कैमरे में क्लिक कर लिया. इस बीच ब्लैक जैकेट के साथ पेयर की हुई ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा क्लासी लग रही थीं. एक्ट्रेस अपने इस क्लासी लुक को एक छोटे से स्लिंग बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंपलीट किया. वहीं दूसरी तरफ राघव ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
बता दें कि इस दौरान राघव के साथ डेट नाइट एंजॉय करने निकली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की रिंग फिंगर पर इस दौरान एक बड़ी सी डायमंड की अंगूठी नजर आई. इससे अब अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…