Parineeti Raghav Engagement नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की सगाई के बाद उनका एक संसद वाला वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जिसमे राघव चड्ढा अपने एक भाषण के दौरान ‘पहले प्यार’ के बारे में बात करते हैं, जिसके बाद पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें बहुत प्यार […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की सगाई के बाद उनका एक संसद वाला वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जिसमे राघव चड्ढा अपने एक भाषण के दौरान ‘पहले प्यार’ के बारे में बात करते हैं, जिसके बाद पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें बहुत प्यार से समझाया है. लगता है कि आप नेता ने उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लिया था. वे अब परिणीति के साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताने के लिए भी तैयार हैं.
परिणीति चोपड़ा के साथ आप सांसद राघव चड्ढा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. राघव परिणीति ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में बड़े ही धूमधाम से सगाई की. कपल की रिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. फैंस को तस्वीरों में कपल के पहले प्यार की हल्की सी झलक दिखी है. इस दौरान राघव चड्ढा का एक पुराना वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जिसमें देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन्हें पहले प्यार पर खूबसूरत सीख देते देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, वेंकैया नायडू जब पिछले साल अपने पद से सेवानिवृत्त हुए थे, तब राघव चड्ढा ने संसद में उनके प्रति अपना सम्मान जताते हुए एक भाषण दिया था. वे अपने भाषण में सबसे पहले कहते है कि हर इंसान को अपना पहला अनुभव याद रहता है. स्कूल का पहला दिन, पहला स्कूल प्रिंसिपल, पहला अध्यापक और पहला प्यार. जब मैंने अपना संसदीय जीवन की नई शुरुआत की, तब आपका साथ मुझे मिला था. मैं हमेशा आपको याद रखूंगा सर.
राघव चड्ढा की स्पीच खत्म होने के बाद, पूर्व उपराष्ट्रपति ने उनसे कहा, ‘राघव प्यार ठीक ही होता है न, एक बार, दूसरी बार, तीसरी बार होता है क्या, नहीं न. पहला प्यार ही होता है.’ इस पर राघव ने बताया, ‘मैं इतना अनुभवी नहीं हूं सर, पर यह अच्छा होता है.’ इसके बाद, वेंकैया नायडू कहते हैं, ‘पहला प्यार अच्छा होता है, उसे ही हमेशा रखना है, जिंदगी भर.’ शायद राघव चड्ढा ने वेंकैया नायडू की सीख को गंभीरता से लिया. राघव परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी जिंदगी गुजारने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं.
My valedictory remarks on Hon’ble Chairman Rajya Sabha Shri Venkaiah Naidu’s farewell. pic.twitter.com/lNpelf6W8m
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 8, 2022
Parineeti Chopra Engagement : सीएम केजरीवाल के ट्वीट को राघव चड्ढा ने किया री-ट्वीट, दिया ये जवाब
Parineeti Chopra Raghav Chadha : परिणीति चोपड़ा का घर सजा दुल्हन की तरह, सगाई की तैयारियां शुरू