Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति चोपड़ा ने पूरी ताकत से की अर्जुन कपूर को धक्का देने की कोशिश मगर कोशिश रही नाकाम

परिणीति चोपड़ा ने पूरी ताकत से की अर्जुन कपूर को धक्का देने की कोशिश मगर कोशिश रही नाकाम

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे है. परि ने फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के सेट से एर वीडियों शेयर किया है जिसमें वह अर्जुन कपूर को पुरी ताकत के साथ धकेल रही हैं लेकिन अर्जुन कपूर अपनी जगह से 1 इंच के लिए भी हिले नही हैं.उनका यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Parineeti Chopra trying to push Arjun Kapoor but he didn't move an inch
  • April 2, 2018 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे है. दोनों ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साथ में फिल्म इश्कजादे से की थी. 4 साल बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है. फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के सेट से परिणीति चोपड़ा ने वीडियों शेयर किया है जिसमें वह अर्जुन कपूर को पूरी ताकत के साथ हटा रही है लेकिन अर्जुन कपूर अपनी जगह से बिल्कुल भी हिले नहीं. बॉलीवुड में परिणीति चोपड़ा अपने फिटनेस के लिए जानी जाती है. लेकिन परि टॉल स्मॉर्ट अर्जुन कपूर को अपनी पूरी ताकत लगा के 1 इंच भी हटा नही पाई हैं. उनका यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा- यह वीडियो बता रहा है कि मैं हर रोज यह कोशिश करती हूं और बुरी तरह से विफल रहती हूं अपने पूरे शरीर का वजन का प्रयोग करती हूं लेकिन वह हिलता नहीं है. नतीजतन, बाबा का अहंकार बढ़ रहा है. लेकिन जल्द ही मैं सफल रहुंगी.

विपुल अमृतलाल शाह फिल्म नमस्ते इग्लैंड को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. यह फिल्म युवा रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित है. यह नमस्ते लंदन का पार्ट 2 है. नमस्ते लंदन में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था. नमस्ते लंदन उस समय की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के बाद अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने खुब धमाल मचाया था.

https://www.instagram.com/p/Bg-q40al9Lp/?taken-by=parineetichopra

Birthday special: कपिल शर्मा के 37वें जन्मदिन पर जानिए कॉमेडी किंग से विवादों तक उनकी जिंदगी का दिलचस्प सफर

21 साल की उम्र में सनी लियोनी के साथ हुआ था कुछ ऐसा जिसने ला दिया उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव

Tags

Advertisement